Ranchi-Patna New Train Route: नए साल से इस रूट से होकर रांची से पटना आएगी ट्रेन, दूरी 70 किमी हो जाएगी कम

Ranchi To Patna Train Route: नए साल में रांची-पटना रूट के रेल यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। इस रूट पर अब कम समय में यात्रा पूरी होगी। इसके लिए नए रूट पर ट्रेन की स्पीड का ट्रायल सफल रहा है। अब अगले माह से रांची से पटना तक ट्रेन बीआईटी मेसरा-हजारीबाग और कोडरमा होकर चलेगी।

नई रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल के दौरान चल रही ट्रेन।

मुख्य बातें
  • पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से इस रेल लाइन पर ट्रेन का किया जाएगा परिचालन
  • रांची-बरकाकाना लाइन पर सिधवार-सांकी के बीच सीआरएस ने किया निरीक्षण
  • ट्रैक की स्थिति, ओवरहेड तार सही पाए गए, ट्रेन की स्पीड का ट्रायल भी सफल रहा

Train Speed trial on ranchi new line :रांची से पटना तक ट्रेन का परिचालन जनवरी से बीआईटी मेसरा, हजारीबाग और कोडरमा होकर भी किया जाएगा। इस नए रूट पर ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा कराया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर ट्रेनों के चलने से रांची और पटना की दूरी करीब 70 किलोमीटर कम हो जाएगी। दूसरी ओर दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से हटिया से बरकाकाना तक एक पैसेंजर ट्रेन परिचालित की जाएगी। दोनों ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।

संबंधित खबरें

रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि रांची-बरकाकाना रूट पर सिधवार-सांकी के बीच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण हो गया है। इनके निरीक्षण में ट्रैक की स्थिति, ओवरहेड तार और पुल की स्थिति बिल्कुल सही और सुरक्षित पाई गई है। इसके साथ ही इस नए रूट पर ट्रेन की स्पीड का ट्रायल भी सफल रहा। सीआरएस ने ट्रेन परिचालन के लिए मंजूरी दे दी है।

संबंधित खबरें

नए रूट पर सबसे लंबी सुरंग 1.5 किमी की

संबंधित खबरें
End Of Feed