Ranchi-Odisha Expressway: रांची से ओडिशा जाना होगा बेहद आसान, एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण

Ranchi News: रांची के लोगों की आवागमन सुविधा के लिए यह साल बेहतरीन साबित होने वाला है। पड़ोसी राज्य ओडिशा से लोगों का सीधा एवं सरल संपर्क स्थापित हो जाएगा। इसके लिए एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जिसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके अतिरिक्त इंटरनल रिंग रोड निर्माण योजना अंतर्गत कांके रोड को बोड़ेया रोड से जोड़ा जाएगा।

ranchi-odisha expressway

रांची से ओडिशा के बीच बनेगा ऐसा एक्सप्रेस-वे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एक्सप्रेस-वे के दो चरणों की डीपीआर तैयार
  • चार चरणों में बनाया जाना है एक्सप्रेस-वे
  • पहले चरण में तुपुदाना रिंग रोड से इतनी तक बनेगी सड़क

Ranchi-Odisha Expressway Construction: रांची से अब चंद घंटों में लोग ओडिशा पहुंच सकेंगे। दोनों शहरों को जोड़ने के लिए चार चरणों में एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। ओडिशा के जैतगढ़ तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए दो चरणों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। पहले चरण में तुपुदाना रिंग रोड से इतरी तक 46 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। दूसरे चरण में इतरी से भूईया देव गांव तक 40 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इस पर 719 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

पहले चरण में खूंटी और मुरहू के लिए बाइपास बनाया जाना है। पूरा एक्सप्रेस-वे 180 किलोमीटर लंबा होगा। शेष दो चरणों में भूईयादेव गांव से केलेंदे और केलेंदे से जैतगढ़ तक की डीपीआर बनाने की कार्यवाही जारी है। बता दें योजना एनएचएआई ने बनाई थी। अब एनएच झारखंड उपभाग इसका निर्माण करेगा।

एलाइनमेंट में किए गए हैं सुधाररांची से ओडिशा तक एक्सप्रेस-वे बनने से लोगों का सफर में समय बचेगा। वन मंत्रालय ने एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर कई तरह के सुझाव दिए थे। वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर दिए गए सुझावों पर अमल कर एलाइनमेंट में सुधार किए गए हैं। सुरक्षा की सभी व्यवस्था चल रही है।

बड़गाई से बोड़ेया सड़क का टेंडर फाइनलइंटरनल रिंग रोड निर्माण योजना के अंतर्गत कांके रोड को बोड़ेया रोड से जोड़ा जाएगा। इसके तहत कांके रोड पर चांदनी चौक के आगे से सड़क निकलेगी। यह सड़क चिरौंदी और टैगोर हिल के पहले से होकर करम टोली-बोड़ेया रोड से जुड़ जाएगी। इस जगह जरूरत के अनुसार दो और चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। कांके रोड को बोड़ेया रोड से जोड़ने के लिए यह एक वैकल्पिक सड़क बनेगी। इसके लिए डीपीआर तैयार होनी है। इससे पहले पथ निर्माण विभाग ने बरियातू इलाके को बोड़ेया से जोड़ने का निर्णय लिया है। बरियातू के बड़गई से लेम होकर बोड़ेया तक की सड़क का टेंडर फाइनल हो गया है।

कांके रोड से पंडरा तक सड़क जोड़ने की योजना तैयारइंटरनल रिंग रोड अंतर्गत बड़गाई से सड़क निकलकर बोड़ेया होकर कांके रोड से जुड़ेगी। इसके बाद कांके रोड से इसे पंडरा से जोड़ा जाना है। कांके रोड से पंडरा तक सड़क जोड़ने के लिए योजना बनाई ली गई है। इसे प्राधिकृत समिति से मंजूरी भी मिल चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited