Jamshedpur: GST इंटेलिजेंस की टीम ने स्क्रैप कारोबारी को किया गिरफ्तार, करोड़ों के हेरफेर का आरोप

Jamshedpur News: जमशेदपुर में जीएसटी घोटाला मामले में स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का हेरफेर किया है।

सांकेतिक फोटो।

Jamshedpur News: जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में जमशेदपुर से स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल को गिरफ्तार किया है। जायसवाल को जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने अपने ऑफिस बुलाया और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की।

पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, उनसे 150 करोड़ से भी अधिक की जीएसटी की हेराफेरी के मामले में कई सवाल पूछे गए। जायसवाल ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अब तक पांच लोग गिरफ्तार

ज्ञानचंद जायसवाल झारखंड के जाने-माने कारोबारी हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि जीएसटी की हेराफेरी में जमशेदपुर से लेकर कोलकाता तक 100 से ज़्यादा फर्जी कंपनियां शामिल हैं और इनके जरिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की गई है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

End Of Feed