Jharkhand: चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
झारखंड के चतरा शहर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में गुस्सा लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग
Jharkhand: झारखंड के चतरा शहर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए हैं। चतरा जिला मुख्यालय में सभी दुकानें बंद कर दी गई है। इस घटना को लेकर लोगों के कहना है कि युवक की मॉब लिंचिंग की गई है। लोगों को कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
युवक की हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार सुबह इस वारदात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अंकित गुप्ता चतरा के दीभा मोहल्ले का रहने वाला था। उसके पिता ठेला लगाते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अंकित स्कूटी से अपने घर लौट रहा था, तब शहर की जामा मस्जिद के पास कुछ लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा था। उस पर रॉड और अन्य हथियारों से प्रहार किया गया था।
सड़क पर उतरे लोग
स्थानीय लोगों ने चतरा सदर थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी शहर के लोगों को हुई तो लोगों ने खुद से बाजार बंद कर दिया। मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर अंकित की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी
चतरा के एसपी कार्यालय की ओर से घटना के संबंध में जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अंकित गुप्ता के साथ मारपीट के आरोपियों की पहचान नीलेश गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता एवं अन्य के रूप में की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी विकास पांडेय ने बताया है कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ संदीप सुमन की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी पुरानी रंजिश में वारदात अंजाम दी गई है। पुलिस जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियों को छुड़ाया; 7 गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के डियर पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई लड़के और लड़की की डेड बॉडी मिली

फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने खाया जहर, ससुराल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार के 11 जिलों में तेज हवाओं संग होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited