झारखंड ब्यूरोक्रेसी में खलबली, अचानक हटाए गए DGP अजय कुमार सिंह; इस ऑफिसर को मिला प्रभार

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर उनकी जगह अनुराग गुप्ता को इस पद का प्रभार सौंपा गया है। इस फैसले के बाद झारखंड ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है।

फोटो

रांची: झारखंड ब्यूरोक्रेसी में शुक्रवार को अचानक हलचल मच गई। दरअसल, राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। फिलहाल, उनकी जगह अनुराग गुप्ता को इस पद का प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। डीजीपी के पद पर तैनात रहे 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। उनकी जगह डीजीपी का प्रभार 1990 बैच के आईपीएस और सीआईडी एवं एसीबी के डीजी के रूप में पोस्टेड अनुराग गुप्ता को सौंपा गया है।

ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा

अधिसूचना के अनुसार, झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में पदस्थापित 1992 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार सिंह को संचार एवं तकनीकी शाखा में डीजी के रूप में पदस्थापित किया गया है। अजय कुमार सिंह को वरीयता के आधार पर 14 फरवरी 2023 को झारखंड का डीजीपी बनाया गया था। उन्हें अचानक इस पद से हटाए जाने से ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा है।

End Of Feed