झारखंड ब्यूरोक्रेसी में खलबली, अचानक हटाए गए DGP अजय कुमार सिंह; इस ऑफिसर को मिला प्रभार
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर उनकी जगह अनुराग गुप्ता को इस पद का प्रभार सौंपा गया है। इस फैसले के बाद झारखंड ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है।
फोटो
रांची: झारखंड ब्यूरोक्रेसी में शुक्रवार को अचानक हलचल मच गई। दरअसल, राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। फिलहाल, उनकी जगह अनुराग गुप्ता को इस पद का प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। डीजीपी के पद पर तैनात रहे 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। उनकी जगह डीजीपी का प्रभार 1990 बैच के आईपीएस और सीआईडी एवं एसीबी के डीजी के रूप में पोस्टेड अनुराग गुप्ता को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें - Kargil Vijay Diwas: विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी, युद्ध स्मारक पर बहादुरों को दी श्रद्धांजलि- Video
ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा
अधिसूचना के अनुसार, झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में पदस्थापित 1992 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार सिंह को संचार एवं तकनीकी शाखा में डीजी के रूप में पदस्थापित किया गया है। अजय कुमार सिंह को वरीयता के आधार पर 14 फरवरी 2023 को झारखंड का डीजीपी बनाया गया था। उन्हें अचानक इस पद से हटाए जाने से ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा है।
कौन हैं आईपीएस अनुराग गुप्ता
प्रभारी डीजीपी बनाए गए अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। वह गढ़वा और हजारीबाग के एसपी, रांची के एसएसपी और बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। पूर्व में वह झारखंड पुलिस मुख्यालय में वह एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित रहे हैं।
(इनपुट-आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited