Jamshedpur Airport: झारखंड को मंगलवार को मिला तीसरा एयरपोर्ट, दो माह में चौथे एयरपोर्ट से भी उड़ेगी फ्लाइट
Sonari Airport: झारखंड के लोगों के लिए मंगलवार ऐतिहासिक दिन रहा। इस दिन सूबे को तीसरा एयरपोर्ट मिल गया। अब जमशेदपुर से फ्लाइट उड़ान भरेगी। सोनारी एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया। वहीं, अगले दो महीने में सूबे को चौथा एयरपोर्ट भी मिलने की पूरी संभावना है।
जमशेदपुर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट को रवाना करते सीएम
- सुबह 10.15 बजे कोलकाता के लिए है पहल फ्लाइट
- सुबह 7.30 बजे सोनारी एयरपोर्ट के लिए भुवनेश्वर से फ्लाइट
- अभी सोनारी एयरपोर्ट से ओडिशा और कोलकाता के लिए ही फ्लाइट
Jamshedpur Airport Started: झारखंड में अब तीन एयरपोर्ट हो गए हैं। रांची, देवघर एयरपोर्ट के बाद जमशेदपुर एयरपोर्ट भी चालू हो गया है। मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उड़ान भरी। फिलहाल इस एयरपोर्ट से ओडिशा और कोलकाता के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही है। सुबह 10.15 बजे कोलकाता के लिए पहली फ्लाइट है। यह सुबह 11.20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। सुबह 7.30 बजे भुवनेश्वर फ्लाइट रवाना होगी। यह सुबह 9.20 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगी।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कोलकाता के लिए 14 फरवरी और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी दी है। यहां से इंडिया वन एयर कंपनी नौ सीट वाली फ्लाइट उड़ा रही है। बता दें सोनारी एयरपोर्ट से 13 साल बाद फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। इसके लिए 25 जनवरी से बुकिंग शुरू हुई थी। 14 फरवरी तक टिकटों की बुकिंग होनी है।
बोकारो एयरपोर्ट पर यह चीजें बनकर तैयारबोकारो एयरपोर्ट भी दो महीने के अंदर चालू हो जाएगा। यहां रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, और एटीसी टावर बन चुका है। बोकारो सेल ने कॉमर्शियल फ्लाइट की उड़ान के लिए लाइसेंस हेतु डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को आवेदन दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस दिलाने में सहयोग किया जा रहा है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि दो महीने में फ्लाइट सेवा करने के लिए तैयारियां चल रहीं हैं। बोकारो एयरपोर्ट चालू हो जाने से बोकारो के अतिरिक्त धनबाद, गिरिडीह समेत बंगाल के पुरुलिया एवं आसपास के जिले वाले लाभान्वित होंगे।
72 सीट वाली फ्लाइट भरेगी उड़ानइस एयरपोर्ट से 72 सीट वाली फ्लाइट का संचालन होगा। एयरपोर्ट का रनवे 5500 फीट लंबा है, इसलिए एयरपोर्ट एयरबस-320 यानी 180 सीटर फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकती है। उसके लिए 7000 फीट लंबा रनवे चाहिए। बता दें 12 जुलाई 2022 को देवघर एयरपोर्ट चालू हुआ था। यह एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत बनाया गया है। इस योजना के तहत शुरू होना वाला देवघर एयरपोर्ट 68वां है। देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता, पटना, रांची और दिल्ली के लिए फ्लाइट है। यह सूबे का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट रांची एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखी थी। यहां से हर साल 5 लाख यात्री सफर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited