Jharkhand News: झामुमो ने बुलाई विधायकों की बैठक, सीएम सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले बनाई जाएगी रणनीति

Jharkhand News: झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा,"हमने पूछताछ से पहले स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो विधायकों की एक बैठक बुलाई है। इसमें भविष्य की कार्रवाई को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।"

​jharkhand news, hemant soren news, hemant soren, cm hemant soren, ranchi news, ranchi latest news

हेमंत सोरेन।

तस्वीर साभार : भाषा

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ से पहले, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन (48) इससे पहले ईडी के सात समन पर उपस्थित नहीं हुए हैं और जांच एजेंसी द्वारा आठवीं बार समन जारी किये जाने पर उन्होंने पूछताछ में शामिल होने की आखिरकार सहमति दी थी।

झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा,"हमने पूछताछ से पहले स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो विधायकों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में ईडी की पूछताछ के नतीजे के आधार पर भविष्य की कार्रवाई को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।" इस बीच, कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री के साथ है।

ठाकुर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,''कांग्रेस विधायक अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र होंगे। हम एकजुट हैं।'' झामुमो के तमाड़ से विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें आज की बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं है। इस बीच, मुख्यमंत्री आवास और यहां के अन्य प्रमुख स्थानों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited