Jharkhand में भी ठंड प्रचंड! इस क्लास तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानें- कितने दिन की हुई छुट्टी?

उधर, मौसम विभाग ने एक परामर्श जारी कर लोगों को पर्याप्त प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाने तथा पर्याप्त गर्म तरल पदार्थ पीने की सलाह दी हैं। इसके अलावा बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गयी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Jharkhand School Holiday List: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार और झारखंड तक नए साल की शुरुआत में प्रचंड ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। करारे जाड़े और शीत लहर के मद्देनजर झारखंड में केजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी, 2023 तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।

संबंधित खबरें

राज्य सरकार के तहत आने वाले स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि भीषण शीत लहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सूबे के सरकारी/गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित)/प्राइवेट स्कूलों में एक से पांचवीं तक का शैक्षणिक कार्य आठ जनवरी, 2023 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

संबंधित खबरें

आगे यह भी बताया गया कि मौजूदा समय में शीत लहर के प्रकोप कम न होने के चलते सूबे के इन सभी स्कूल्स में केजी से लेकर पांचवीं क्लास तक का शैक्षणिक कार्य 14 जनवरी, 2023 तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। क्लासें 16 जनवरी से सामान्य रूप से फिर चालू होंगी। पढ़ें, पूरा आदेशः

संबंधित खबरें
End Of Feed