Jharkhand के साहिबगंज में फिर तनाव: आरोप- भगवान हनुमान की मूर्ति को पहुंचाया नुकसान; पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Sahibganj Tensions: दरअसल, जिले में इससे पहले मूर्ति विसर्जन के समय पथराव हुआ था, जिसमें पुलिस के एक सीनियर अफसर समेत छह लोग जख्मी हुए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में अधिकारी ने बताया कि शनिवार (एक अप्रैल, 2023) की रात दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प हुई थी और उस दौरान कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था।

lord hanuman, sahibganj, jharkhand

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Sahibganj Tensions: झारखंड के साहिबगंज में फिर से तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। सोमवार (तीन अप्रैल, 2023) सुबह वहां के एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता धरने पर अड़े थे। इसी बीच, हालात संभालने के लिए पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी और स्थिति नाजुक हो गई।

दरअसल, भगवान की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता सवाल उठा रहे थे कि आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं? पहले तो अफसरों ने उसने बात की, मगर जब वह नहीं माने और अपनी बात पर अडिग रहे तब पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से उन्हें समझाया गया और जल्द ही एक्शन का आश्वासन दिया गया।

वैसे, जिले में इससे पहले मूर्ति विसर्जन के समय पथराव हुआ था, जिसमें पुलिस के एक सीनियर अफसर समेत छह लोग जख्मी हुए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में अधिकारी ने बताया कि शनिवार (एक अप्रैल, 2023) की रात दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प हुई थी और उस दौरान कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था।

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के मुताबिक, यह घटना तब हुई थी जब साहिबगंज शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था तभी किहरीपाड़ा में कुछ उपद्रवी तत्वों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था और अचानक हिंसा भड़क गई थी। साहिबगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे को सिर में चोटें आईं, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

उन्होंने आगे बताया- और लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज फिलहाल जारी है। वैसे, हालात काबू में हैं। किसी तरह की अन्य झड़पों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हम घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि झड़प का क्या कारण था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited