Jharkhand : झारखंड को इस साल मिल जाएगी पहली 8 लेन सड़क, रांची पहुंचना और ज्यादा होगा आसान
Jharkhand eight lane road : स्टेट हाइवे अथारिटी ऑफ झारखंड (शाज) के अधिकारियों के मुताबिक, काको मठ से शक्ति चौक के बीच सड़क लगभग 80 फीसदी बन चुकी है। सड़क पर लाइटें लगाई जा रही हैं। सड़क का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा होना था।
आठ लेन सड़क का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
30 पुलियों का निर्माण पूरा
स्टेट हाइवे अथारिटी ऑफ झारखंड (शाज) के अधिकारियों के मुताबिक, काको मठ से शक्ति चौक के बीच सड़क लगभग 80 फीसदी बन चुकी है। सड़क पर लाइटें लगाई जा रही हैं। सड़क का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा होना था लेकिन बीच-बीच में व्यवधानों एवं कारोना संकट के चलते निर्माण कार्य पूरा करने में देरी हुई। इस सड़क पर 40 पुलियों का निर्माण होना है जिनमें से 30 पुलियों का निर्माण पूरा हो गया है।
लाइफ लाइन के रूप में देखी जा रही सड़क
आठ लेन की इस सड़क को धनबाद की लाइफ लाइन के रूप में भी देखा जा रहा है। इस सड़क के चालू हो जाने के बाद धनबाद शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा। इसके अलावा रांची जाने के लिए लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। बता दें कि विश्व बैंक की सहायता से गोल बिल्डिंग से लेकर काको मोड तक 20 किमी. लंबी 8 लेन सड़क का निर्माण कार्य को पहले मंजूरी मिली थी लेकिन पहले हेमंत सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी लेकिन बाद में इस पर निर्माण कार्य फिर शूरू किया गया।
पहले गलत डीपीआर बनी
यही नहीं नगर निगम के इंजीनियरों ने सड़क निर्माण के लिए गलत डीपीआर बनाई। इसकी वजह से सड़क निर्माण का बजट 10 करोड़ और बढ़ाया गया। सड़क निर्माण पूरा हो जाने पर इसके किनारे इकोनामिक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। सड़क के आसपास औद्योगिक एवं कारोबारी गतिविधियां शुरू करने के लिए कोलकाता के व्यवसायी रुचि दिखाने लगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited