Jharkhand : झारखंड को इस साल मिल जाएगी पहली 8 लेन सड़क, रांची पहुंचना और ज्यादा होगा आसान

Jharkhand eight lane road : स्टेट हाइवे अथारिटी ऑफ झारखंड (शाज) के अधिकारियों के मुताबिक, काको मठ से शक्ति चौक के बीच सड़क लगभग 80 फीसदी बन चुकी है। सड़क पर लाइटें लगाई जा रही हैं। सड़क का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा होना था।

आठ लेन सड़क का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

Jharkhand News : झारखंड को इस साल राज्य की पहली आठ लेन सड़क की सौगात मिल जाएगी। रिपोर्टों की मानें तो यह लेन इस साल अप्रैल में चालू हो जाएगी। गोल बिल्डिंग से काको मठ तक बन रही 20 किलोमीटर की इस सड़क का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। विश्व बैंक की मदद से इस सड़क का निर्माण 417 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। दो कंपनियां दो चरणों में इस सड़क का निर्माण कर रही हैं। इस सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। लोगों का मानना है कि इस सड़क के शुरू हो जाने से उन्हें जाम से निजात मिलेगी और दुमका से रांची की दूरी भी घट जाएगी।
स्टेट हाइवे अथारिटी ऑफ झारखंड (शाज) के अधिकारियों के मुताबिक, काको मठ से शक्ति चौक के बीच सड़क लगभग 80 फीसदी बन चुकी है। सड़क पर लाइटें लगाई जा रही हैं। सड़क का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा होना था लेकिन बीच-बीच में व्यवधानों एवं कारोना संकट के चलते निर्माण कार्य पूरा करने में देरी हुई। इस सड़क पर 40 पुलियों का निर्माण होना है जिनमें से 30 पुलियों का निर्माण पूरा हो गया है।
End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed