Rain Alert: झारखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

Jharkhand Weather Updates: झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी, जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

फाइल फोटो।

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल से बारिश हो रही है, इसका अनुमान पहले ही लगाया गया था।

इन जिलों में रेड अलर्ट

कल देर शाम लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश हो रही है। इसी कारण अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रांची के साथ-साथ गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग और गुमला में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने की अपील

वहीं, बीते दिनों हुई बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव और जाम की समस्या पैदा हो गई। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से अपील की है कि जिन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां अति आवश्यक न हों तो घर से बाहर न निकलें, क्योंकि तेज बारिश के दौरान कई बार पेड़ भी गिरते हैं और बिजली भी चली जाती है।

End Of Feed