चंपई सोरेन के बाद JMM को एक और झटका, पांच बार के विधायक रहे लोबिन हेम्ब्रम BJP में हुए शामिल

चंपई सोरेन के बाद जेएमएम को एक और झटका लगा है। झारखंड के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए।

लोबिन हुए भाजपा में शामिल।

मुख्य बातें
  • पूर्व सीएम चंपई के बाद जेएमएम को झटका।
  • पांच बार के MLA भाजपा में हुए शामिल।
  • कद्दावर नेता के रूप में रही है पहचान।

Lobin Hembram: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बाद जेएमएम को एक और झटका लगा है। जेएमएम के कद्दावर नेता और पांच बार के विधायक रहे लोबिन हेम्ब्रम ने जेएमएम का साथ छोड़ दिया है और भाजपा में शामिल हो गए। वह झारखंड के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके हैं। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ली। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

पांच बार रह चुके हैं विधायक

आपको बता दें कि लोबिन हेम्ब्रम पांच टर्म विधायक रहे हैं और झामुमो के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान रही है। लोबिन हेंब्रम ने कहा कि बचपन से अभी तक हमने जेएमएम में रहकर उसे सजाने-संवारने का काम किया। ईमानदारी और वफादारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया। इसके सुप्रीमो शिबू सोरेन, जिन्होंने हमें उंगली पकड़कर सिखाया था, हम आज भी उनके भक्त हैं। उन्होंने कहा-जहां गलत हो विरोध करना है। आज इसी वजह से हम गलत का विरोध जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में हैं।

पार्टी छोड़ते ही जेएमएम पर निशाना

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जेएमएम आज नहीं है, अब तीर-धनुष में वो दम अब नहीं है। गुरुजी हर तबके को प्रेरणा देते थे। शराब से दूर रहने को बोलते थे, लेकिन हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ वाली नीति को लाए। हमने तब सदन में विरोध किया। उन्होंने कहा कि गुरुजी विरोध करते थे शराब का, आप शराब बेचते हैं। गुरुजी को पता चला तो उन्होंने मेरा समर्थन किया।
End Of Feed