गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं भटकेंगे झारखंडवासी, यहां बनने जा रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

रांची में कोयला मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Super Specialty Hospital laid foundation in Ranchi

(फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

रांची: केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को रांची के कांके में केंद्र सरकार के सहयोग से बनने वाले 200 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में यह अस्पताल एक मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोयला क्षेत्र के विकास और क्षेत्रीय सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पांच वर्षों तक वित्तीय सहयोग

300 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हॉस्पिटल को कोयला कंपनी सीसीएल (सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड) पांच वर्षों तक वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी। इस परियोजना के लिए झारखंड सरकार की ओर से 5.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। इसका निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। इस हॉस्पिटल के संचालन का जिम्मा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान को सौंपा गया है।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को रांची में भारतीय कोयला खान संस्थान (आईआईसीएम) का भी दौरा किया, जहां उन्होंने युवा प्रबंधन प्रशिक्षुओं और कोल इंडिया के ‘ज्योति कार्यक्रम’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। 'विकसित भारत' की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके योगदान को मान्यता देना आवश्यक है। उन्होंने युवा पेशेवरों को संदेश दिया कि वे अपने कार्य को केवल एक रोजगार के रूप में न देखें, बल्कि इसे देश सेवा के एक अवसर के रूप में अपनाएं। उन्होंने युवाओं से अपने कार्यक्षेत्र में नई सोच और नवाचार को शामिल करने का भी आह्वान किया।

कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने महिलाओं की भूमिका कोयला उद्योग में सशक्त बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। कोयला क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाना और उनके साथ तालमेल बिठाना समय की मांग है। अतिरिक्त सचिव कोयला विस्मिता तेज ने महिला प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके योगदान को कोयला क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।

कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कोयला खनन क्षेत्र में भारतीय कोयला खान संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा भी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited