Makar Sankranti: मकर संक्रांति के लिए सजे बाजार, रांची में इस बार उड़ेंगी कोरिया से आई खास पतंगे
Ranchi Kite Flying: राजधानी में मकर संक्रांति के रंग में रग चुका है। यहां इस बार पतंगबाजी के लिए खास पतंगें आईं हैं। इन पतंगों की खासी मांग भी है। स्थानीय से लेकर कोरिया तक के पतंग हैं। सलमान भाई और कार्टून कैरेक्टर की भी पतंगों की खासी मांग है। 36 इंच तक की पतंगों की खरीदारी हो रही है। बता दें मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करने की पुरानी परंपरा है।
पतंग की दुकान, जहां से लोग कर रहे खरीदारी
- कार्टून कैरेक्टर एवं फिल्मी सितारों के प्रिंट वाली पतंग भी खूब बिक रही
- 27 इंच से 36 इंच तक की भी पतंगों की खासी मांग
- 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की है पतंग
Ranchi News: रांची में तिल-गुड़ की सोंधी खुशबू के साथ रंग-बिरंगी पतंगें भी बाजार में छा हुईं हैं। पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह है। बड़े में कोरिया की पतंग की मांग है तो बच्चों को कार्टून कैरेक्टर अधिक आकर्षित कर रहे हैं। सबसे अधिक डोरेमॉन, छोटा भीम, एंग्री बर्ड पतंग की मांग है। इसके बाद सलमान खान प्रिंट, आई लव माइ इंडिया प्रिंट वाली पतंगे बिक रही हैं। फिल्मी कलाकारों में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के प्रिंट वाले भी पतंग खूब बिक रहे हैं। बच्चे एवं किशोर इन पतंगों की ज्यादा खरीदारी कर रहे हें। सेलिब्रेटी पतंगों की मांग हर साल ही होती है। 27 इंच, 36 इंच और 24 इंच की पतंगों की सबसे अधिक मांग है।
कर्बला चौक की दुकान में कोरिया के पैराशूट वाली पतंग की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस पतंग की खासियत है कि यह कपड़ों से बनी होती है और बड़े आकार की होती है। पतंग की लंबाई 3 फीट से लेकर 6 फीट तक होती है। खास मकर संक्रांति के लिए इस पतंग को कोरिया से मंगवाया जाता है।
कोरिया पतंग हो गया आउट ऑफ स्टॉककोरिया पतंग की इतनी अधिक मांग है कि कर्बला चौक की दुकानों से यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। यह पतंग हेलीकॉप्टर, रेनबो, बाज, मछली की आकार की होती है। पतंगों की कीमत 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है। इस साल इसकी बहुत अधिक मांग है। हर साल चीन से बड़ी संख्या में पतंगें मंगवाई जाती थीं।
बरेली और कोलकाता से आया है मांझापतंग की दुकानें शहर के कर्बला चौक, अपर बाजार और डोरंडा में सबसे अधिक लगी हैं। पतंग पांच रुपए से लेकर 500 रुपए तक की हैं। इस साल बरेली, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता से पतंग मंगवाई गई है। बरेली और अहमदाबाद से मांझा लाया गया है। यह कॉटन का होता है। इससे हाथ कटने की आशंका होती है। हर साल चीन से मांझा आता था। मांझे की कीमत 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। पतंग की लटाई कोलकाता, पटना, दिल्ली, बरेली से मंगवाई गई है। इसकी कीमत 30 रुपए से 1500 रुपए तक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited