Initiative to Rush free Ranchi: जाम से निजात को 12 जगहों पर बनेगा मार्केट, सड़क किनारे की दुकानें होंगी शिफ्ट
Ranchi Municipal Corporation: जाम मुक्त रांची बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं, अब मार्केट बनाकर फुटकर दुकानदारों को उसमें शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निगम ने मार्केट निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली है। बहुत जल्द निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
रांची नगर निगम कार्यालय
मुख्य बातें
- 2016 के सर्वे के मुताबिक शहर में हैं 5901 वेंडर
- नगर निगम ने 10 हजार वेंडरों को दिया है लोन
- बिरसा चौक, हिनू, अरगोड़ा, बूटी मोड़ पर बनेगा मार्केट
Market will be built in Ranchi: राजधानी में जाम की समस्या कुछ महीनों में हल हो जाएगी। इसके लिए फुटकर दुकानदारों को मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम द्वारा शहर की 12 जगहों पर छोटे-बड़े मार्केट बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत अवैध कब्जा किए फुटपाथ दुकानदारों को मार्केट में बसाया जाएगा। इससे सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होगा और जाम की समस्या हल हो जाएगी। बता दें 2016 में सम्मान फाउंडेशन ने शहर में सर्वे कराया था, जिसमें 5901 वेंडर मिले थे। वहीं, नगर निगम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार वेंडरों को लोन दिया था।
इसका मतलब है कि शहर में 10 हजार वेंडर तत्काल अवस्थित हैं। नए योजना के मुताबिक बिरसा चौक, हिनू, अरगोड़ा, आलम नर्सिंग होम, बूटी मोड़ समेत अन्य क्षेत्रों में मार्केट बनाया जाएगा। इसके लिए इन इलाकों में जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसके साथ ही मोरहाबादी में एमटीएस, पीएचईडी टैंक, फुटबॉल स्टेडियम के पास में तीन वेंडर मार्केट बनाने का प्रस्ताव है। यहां वेंडरों को बसाया जाएगा। निगम ने जिला प्रशासन से स्थलों की मांग भी की है।
अब तक कितने वेंडरों को बसाया गयासबसे पहले नगर निगम ने 2016 में मधुकम खादगढ़ा बाजार बनाकर 305 वेंडरों को बसाया था। फिर 2018 में अटल स्मृति मार्केट बनाया। इसमें 472 वेंडरों को बसाया। 2020 में नागा बाबा खटाल बनाया गया, जिसमें 231 वेंडरों को बसाया गया। लालपुर में डिस्टलरी मार्केट बन गया है। इसमें 105 वेंडरों को बसाया जाएगा। इस बारे में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन का कहना है कि मुख्य सड़कों पर फुटपाथ दुकानदारों के अतिक्रमण से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए ही निगम ने यह प्लान तैयार किया है।
अरगोड़ा तक हटाया अतिक्रमणनगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इसके तहत निगम ने अरगोड़ा से बिरसा चौक तक अतिक्रमण हटवाया है। इस रूट के सभी ठेला, खोमचा और फुटपाथ दुकानदारों को हटा दिया गया। कुल 25 दुकानें हटवाई गईं हैं। दुकानदारों के शेड भी हटाए गए हैं। अरगोड़ा चौक से 15 एवं बिरसा चौक से 10 दुकानें हटाई गईं हैं। यह अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाना है। अगर, अभियान सख्ती से चला तो शहर का एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा। इससे वाहनों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited