होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कहीं आपने भी तो नहीं कराई डबल रकम, ऐसे की 8 करोड़ की ठगी; मास्टरमाइंड गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रकम दोगुनी करने के नाम पर आठ करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को रांची से गिरफ्तार किया गया है।

Money doubling fraud in RanchiMoney doubling fraud in RanchiMoney doubling fraud in Ranchi

(सांकेतिक फोटो)

रांची: छत्तीसगढ़ के सरगुजा-अंबिकापुर में चेन सिस्टम के जरिए निवेश पर दोगुना रिटर्न का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाली एक कंपनी के जोनल मैनेजर विनीत कुमार पांडेय को छत्तीसगढ़ पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों लोगों को लालच देकर उनसे करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी की है। सरगुजा के गांधीनगर थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, अंबिकापुर के नमनाकला में कंपनी का कार्यालय खोला गया था। यहां निवेशकों के लिए कई सेमिनार आयोजित किए गए। कंपनी के अधिकारियों ने सेमिनार के दौरान वादा किया था चेन सिस्टम के तहत निवेश के एवज में लोगों को बेहद कम अवधि में दोगुना रिटर्न हासिल होगा। इसके तहत हजारों लोगों से पैसे जमा कराए गए, लेकिन बाद में कंपनी का कार्यालय अचानक बंद कर दिया गया।

ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया था। टीम को कंपनी के एक बड़े अधिकारी के रांची में छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम ने यहां हिनू की किलबर्न कॉलोनी में छापेमारी कर वेलफेयर बिल्डिंग के जोनल मैनेजर विनीत कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

रकम उगाही करता था शातिर

अभियुक्त की गिरफ्तारी में रांची पुलिस ने भी सहयोग किया। रांची पहुंचे छत्तीसगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि इस स्कैम के तहत लोगों से आठ करोड़ से भी ज्यादा की रकम उगाही गई है। पता चला है कि विनीत कुमार पांडेय ने अंबिकापुर में सेमिनार आयोजित कर निवेशकों को कंपनी में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

End Of Feed