Ranchi Rail Update : इस दिन तक की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

Ranchi News: दक्षिण-पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। बुधवार को भी दो ट्रेनें रद्द रहीं। मार्च में कई ट्रेनें रद्द हुईं हैं। सभी ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। होली पर्व के कारण इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी।

रांची रेलवे स्टेशन

मुख्य बातें
  • 6 मार्च को नहीं चलेगी पुरुलिया-विलुपुराण एक्सप्रेस
  • 5 मार्च को रद्द है संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस
  • तिरुपति-संतरागाछी ट्रेन 6 मार्च को नहीं चलेगी

Ranchi Route Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का रद्द किया है। इसमें छह मार्च को ट्रेन नंबर 22605 पुरुलिया-विलुपुराण एक्सप्रेस रद्द है। इसी तरह 5 मार्च को ट्रेन नंबर 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस, 6 मार्च को ट्रेन नंबर 22856 तिरुपति-संतरागाछी रद्द रहेगी। 3, 5 और 7 मार्च को ट्रेन नंबर 12876 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस और 5, 7 मार्च को ट्रेन नंबर 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस रद्द है। 6 मार्च को ट्रेन नंबर 22863 हावड़ा-सर एम विशेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस, 8 मार्च को ट्रेन नंबर 22864 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द है।

संबंधित खबरें

दरअसल, अलग-अलग रेल खंडों पर चल रहे विकास कार्यों की वजह से ट्रेनें रद्द की गईं हैं। खगड़पुर मंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर हो रहे काम के मद्देनजर यह ट्रेनें रद्द हुईं हैं। इसी तरह 4 और 6 मार्च को ट्रेन नंबर 08415 जालेश्वर-पुरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द है। 4 और 6 मार्च को ट्रेन नंबर 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड और इसी दिन डाउन में भी यह ट्रेन रद्द है। 4 मार्च को ट्रेन नंबर 12513 सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 2 मार्च को ट्रेन नंबर 12514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 मार्च को ट्रेन नंबर 22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस रद्द है।

संबंधित खबरें

हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस भी रद्दट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 3 और 5 मार्च को रद्द रहेगी। 6 मार्च को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस रद्द है। 3 मार्च को ट्रेन नंबर 22832 श्री सत्य साईं प्रशांथी निलायम-हावड़ा एक्सप्रेस, 1 मार्च को ट्रेन नंबर 22831 हावड़ा-श्री सत्य साईं प्रशांथी निलायम एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 2 और 5 मार्च को ट्रेन नंबर कन्याकुमारी-ढिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और 25 फरवरी और 28 फरवरी को ट्रेन नंबर 15906 ढिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस रद्द है।

संबंधित खबरें
End Of Feed