Ranchi Municipal Corporation: नगर निगम मार्च में बड़े बकाएदारों से करेगा वसूली, चलाएगा अभियान
Ranchi News: राजधानी में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम सख्त दिखाई दे रहा है। इस बार निगम बड़े बकाएदारों को राहत देने के मिजाज में नहीं दिख रहा है। निगम द्वारा वित्तीय वर्ष में होल्डिंग टैक्स वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई काम किए जाने हैं। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। निगम की टीम अगले महीने अभियान चलाएगी। शिविर लगाकर भी टैक्स वसूली की जाएगी।
रांची नगर निगम
- सभी वार्ड कार्यालय में शिविर लगाकर वसूला जाएगा होल्डिंग टैक्स
- रविवार को भी वसूला जाएगा टैक्स
- 75 करोड़ रुपए टैक्स वसूली का है लक्ष्य
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में हर हाल में शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा। इसके लिए निगम की टीमें पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। सभी स्तर पर तैयारी कर ली गई है। दूसरी ओर निगम शहर के मेन रोड पर अंजुमन प्लाजा और कांके रोड पर कैम्ब्रियन स्कूल की नापी कराएगा। फिर होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा। इससे पहले दोनों प्रतिष्ठान द्वारा अपना स्वकर तय नहीं कराया गया है।
सरकारी भवनों पर 30 करोड़ रुपए बकायानिगम क्षेत्र के सरकारी भवन पर होल्डिंग टैक्स 30 करोड़ रुपए बकाया है। इनसे टैक्स वसूलने के लिए सिटी मैनेजर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई जाएगी। इस टीम में एजेंसी, निगम के कर संग्राहक, पीएसएम के प्रतिनिधि रहेंगे। निगम द्वारा वैसे सभी मकान मालिक को निर्देश दिया गया है कि उनके यहां किराए पर संचालित हो रही दुकान के संचालक को ट्रेड लाइसेंस के लिए प्रेरित करना है। इसकी जांच में मामला सामने आने पर उसे परिसर को सील कर दिया जाएगा।
एक हफ्ते में पूरा करना है जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरणकचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण को एक हफ्ते में पूरा किया जाना है। यह निर्देश नगर आयुक्त शशि रंजन ने जारी किया है। बड़ा तालाब के लिए निर्माणाधीन एसटीपी को तत्काल चालू करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा वार्ड स्तर पर पथ एवं नाली से जुड़े लंबित काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने सभी कार्यों से संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। यह भी कहा कि किसी भी कार्य में अब लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited