New Year Celebration in Ranchi: रांची में इन जगहों पर धूमधाम से मना सकेंगे नए साल का जश्न, टिकट की बुकिंग शुरू
Places to Celebrate New Year in Ranchi: राजधानी में नए साल का जश्न मनाने को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रहीं हैं। यहां हर साल बड़े धूमधाम से लोग पार्क, रिसॉर्ट, होटल, रेस्टोरेंट में नया साल मनाते हैं। कई जगहों पर टिकट की बुकिंग चल रही है।
तिरु फॉल में आप मना सकते हैं नए साल का जश्न
- शहर के मोरहाबादी के शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में मनाएं नववर्ष का जश्न
- छोटानागपुर फन कैसल पार्क में हर साल उमड़ती है काफी भीड़
- रांची से 23 किलोमीटर दूर अनगड़ा स्थित गेतलसुद डैम भी है अच्छा विकल्प
Ranchi Best Places: नए साल का जश्न मनाने में अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। लोग सभी आयोजन स्थलों के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं। ऐसे में हम आपको कुछ जगहों की जानकारी दे रहे हैं, जहां पर आप जश्न मना सकते हैं। शहर के मोरहाबादी के शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में न्यू ईयर मेला लगाया जा रहा है। इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। सबसे खास बात है कि, यहां 22 दिसंबर से कुछ कार्यक्रम शुरू भी हो चुके हैं। यहां हर दिन अलग-अलग थीम पर मेले की सजावट की जा रही है।
यहां 27, 28 और 30 दिसंबर को प्रतियोगिता आयोजित होगी। इनमें भाग लेने के लिए आप 7667789406, 6201803072 और 6202536505 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों पर कॉल कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
रातू में फन कैसल पार्क बेहतरीन जगहपहली जनवरी को परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने, मौज-मस्ती करने के लिए रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क बेहतरीन जगह है। पार्क में कैंटीन है, जहां लजीज व्यंजन मिलते हैं। इसके साथ ही राइड्स ड्रैगन कॉस्टर, स्काई ट्रेन, गो-कार्टिंग, मैजिकल टनल, स्ट्राइकिंग कार, हाराकिरी, कैटरपिलर, मोटर और पैडल बोटिंग की सुविधा है।
हटिया डैम, तिरु फॉल समेत कई बेहतरीन जगहरांची की बेहतरीन जगहों में से एक है-हुंडरू फॉल। यह रांची मुख्यालय से 40 किलोमीटर है। यहां हर साल पहली जनवरी को काफी संख्या में लोग आते हैं। रांची के कांके रोड स्थित रॉक गार्डन में भी हजारों लोग मौज-मस्ती करते हैं। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर हटिया डैम पिकनिक मनाने के लिए अच्छी जगह है। यहां वीकेंड और नए साल से जैसे विशेष मौके पर हजारों लोग आते हैं। रांची से 23 किलोमीटर दूर अनगड़ा में गेतलसुद डैम है। इस जगह आकर भी आपको बहुत आनंद की अनुभूति होगी। इसके अतिरिक्त रांची मुख्यालय से 57 किलोमीटर दूर बुढ़मू में तिरु फॉल बेहतर जगह है। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लापुंग में घघारी धाम है।
लापुंग साईं मंदिर में कर सकते हैं पूजा-अर्चनारांची मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर लापुंग है। इस जगह साईं मंदिर है, जिससे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। यहां हर गुरुवार को कई शहरों से लोग आकर पूजा-अर्चना करते हैं। नए साल पर भी काफी भीड़ उमड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited