नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू-नकुल यादव पर NIA की नजर टेढ़ी, टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े ठिकानों पर रेड
माओवादी नक्सलियों के टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू, नकुल यादव तक पहुंचने के प्रयास में टीमें दबिश दे रही हैं।
प्रतिकात्मक
रांची: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने रांची और लातेहार में माओवादी नक्सलियों के टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े लोगों के आधा दर्जन ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा में जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के घरों पर एनआईए की टीम ने दबिश दी। सूचना है कि यहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लातेहार के चंदवा में भी रोहित यादव के ईंट भट्ठे पर एनआईए की टीम पहुंची है। कुछ वर्ष पूर्व भी लपरा में रोहित यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी और उसे टेरर फंडिंग के मामले में जेल भेजा था।
घरों की महिला सदस्यों की तलाशी
बताया जा रहा है कि ये लोग 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू, नकुल यादव और उसके लोगों द्वारा व्यवसायियों-ठेकेदारों से वसूली जाने वाली रकम का निवेश करते हैं। जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, वहां बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती है। टीम में महिला पुलिसकर्मी भी हैं, ताकि घरों की महिला सदस्यों की तलाशी ली जा सके। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
एनआईए ने इसके पहले टेरर फंडिंग के मामले में 19 जून को झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के रांची और हजारीबाग जिले के तीन ठिकानों पर करीब छह घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान एक एसयूवी, सीसीटीवी का डीवीआर और बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े कागजात जब्त किए गए थे।
(इनपुट-आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited