झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
झारखंड के बोकारो और धनबाद में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इन अपराधियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।
फाइल फोटो।
झारखंड के धनबाद और बोकारो जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने नौ अपराधियों को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार का भोजपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर विक्की तिवारी भी शामिल है। वह बिहार, झारखंड और हरियाणा में कई गिरोहों को हथियार उपलब्ध कराता था। उसे बिहार स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। वह भोजपुर के शाहपुर थाना अंतर्गत बारिसवन गांव का रहने वाला है। उसके पास से प्वाइंट 315 बोर की आधुनिक राइफल के अलावा 220 कारतूस बरामद किए गए।
धनबाद से अपराधी गिरफ्तार
इधर, धनबाद जिले की पुलिस ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और उसके सहयोगी नीतीश कुमार को लूटपाट के दौरान गोली मारकर जख्मी करने वाले गिरोह के छह अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया। इस गिरोह ने एक सप्ताह पहले गोधर कुसुंडा पेट्रोल पंप के पास वारदात को अंजाम दिया था।
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इस गिरोह का सरगना सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम है, जिसके खिलाफ पहले से हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए गिरोह के अन्य सदस्यों में गौतम भुईयां उर्फ भदुआ, राहुल मोदी उर्फ छेला, सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू, कल्लु पासी शामिल हैं। वहीं, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया।
अपराधियों पर लगाम
धनबाद जिले में ही पुटकी थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है। इनमें करकेंद खटाल निवासी मोनु कुमार यादव तथा करकेंद शनि मंदिर निवासी दीपू पांडेय शामिल हैं। इन दोनों को तब दबोचा गया, जब दोनों करकेंद हटिया मंदिर के पास बैठकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited