Ranchi Traffic Diversion: रांची में गुरुवार को बड़े वाहनों की नो एंट्री, शहर में ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था

Ranchi Traffic Update: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था गुरुवार को बदली रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन लागू किया है। कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं, बड़े वाहन निश्चित अवधि तक शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। नियम का उल्लंघन करने वाले का वाहन जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही जुर्माने की रकम वसूली जाएगी। शहर स्थित मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह होना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

रांची में गुरुवार को बदला रहा ट्रैफिक। सांकेतिक तस्वीर

मुख्य बातें
  • गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बदली गई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
  • सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहन नहीं करेंगे प्रवेश
  • मोरहाबादी मैदान में फहराया जाना है तिरंगा झंडा

Ranchi News: राजधानी की ट्रैफिक में गुरुवार को अहम बदलाव किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। वहीं, कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। दरअसल, मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। राज्यपाल का कारकेड राजभवन मोड़ से होकर रंधीर वर्मा चौक, एटीआई मोड़, सिद्धो-कान्हू पार्क, रांची कॉलेज, राजकीय अतिथिशालस से बाएं मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार से मुख्य मंच तक पहुंचना है।

मोरहाबादी मैदान में प्रवेश के लिए ही ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। झंडोत्तोलन के समय बिना पास के वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वीवीआईपी के लिए अलग रास्ता निर्धारित है। गाड़ियों के लिए विशेष पार्किंग बनाई गई है। मुख्य समारोह स्थल तक जाने के लिए 13 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।

यह है ट्रैफिक डायवर्सनबड़े वाहन बूटी मोड़ से बरियातू होकर एवं अन्य मार्गों से शहर में नहीं आएंगे। बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग पर छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर जाएंगे। करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की तरफ से सफेद, पीला एवं नारंगी पास वाले वाहन प्रवेश कर पाएंगे। टैगोर हिल की ओर से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक एवं बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ जा सकते हैं। ऐसे ही जेल चौक करम टोली होकर छोटे वाहन बरियातू होकर बूटी मोड़ जा सकते हैं। कांके की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियां नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। यह गाड़ियां चांदनी चौक तक आ सकती हैं। छोटी गाड़ियां राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर गंतव्य स्थल को जा सकेंगी।

End Of Feed