Ranchi Train Update: अब 31 मार्च तक चलेगी हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, हफ्ते में इस-इस दिन होगी परिचालित
Hatia-Durg Superfast Special Train: रांची रेल मंडल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलने ने हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन मार्च तक चलाई जानी है। ट्रेन अप और डाउन में चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन में हफ्ते में दो-दो दिन परिचालित की जानी है। इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।
हटिया स्टेशन से रवाना होती है ट्रेन
- अप-डाउन में हफ्ते में दो-दो परिचालित की जाएगी ट्रेन
- ट्रेन नंबर 08185 31 जनवरी से मंगलवार और गुरुवार को चलेगी
- ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग से बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी
Ranchi Rail News: रेलवे ने रांची मंडल से चल रही एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया है।
ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग और ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया अब 30 मार्च तक परिचालित की जानी है। ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से 30 मार्च तक हर मंगलवार और गुरुवार को हटिया से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 31 मार्च तक हर बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से रवाना होगी।
एक फरवरी को ट्रेन नंबर 12882 पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। दो फरवरी को ट्रेन नंबर 12881 शालीमार-पूरी गरीब रथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 31 जनवरी, 1 फरवरी और दो फरवरी को ट्रेन नंबर 08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी। एक फरवरी को ट्रेन नंबर 18007 शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18008 भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को नहीं परिचालित की जाएगी।
इस दिन नहीं चलेंगी यह ट्रेनेंएक और दो फरवरी को ट्रेन नंबर 08061/08062 हावड़ा-जागेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। 30 जनवरी को ट्रेन नंबर 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वरजन शताब्दी एक्सप्रेस रद्द है। 30 जनवरी और 2 फरवरी को ट्रेन नंबर 12278/12277 पूरी-हावड़ा-पूरी शताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को ट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस नहीं परिचालित होगी। 30 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी को ट्रेन नंबर 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलनी है। एक और दो फरवरी को ट्रेन नंबर 12821/12822 शालीमार-पूरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 22836 पूरी-शालीमार एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 1 फरवरी को ट्रेन नंबर 22835 शालीमार-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलनी है। यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से ट्रेनों के रद्द होने की सूचना दी गई है।
रांची-दिल्ली की ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोचरांची से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अब अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाने हैं। ट्रेन के एसी टू टियर का एक कोच और एसी प्रथम श्रेणी सह एयसी टू टियर का एक संयुक्त कोच 26 जनवरी से 27 जुलाई तक लगना है। 28 जनवरी से लेकर 29 जुलाई तक आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगा रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, दिन-रात पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट
यूपी में रात में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited