Ranchi Loud Music Ban: अब सुकून से सोएंगे शहरवासी, रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में गाना बजा तो मैरिज हाल का लाइसेंस होगा रद्द

Ranchi News: राजधानी में अब देर रात तक सड़कों पर तेज गाना बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शादी के सीजन में शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। अब नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साउंड सिस्टम जब्त करने के बाद उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है। बुधवार से यह आदेश लागू हो गया है।

तेज आवाज में बज रहा गाना (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • देर रात बारात निकालने एवं तेज गाने बजाने पर पाबंदी
  • नियम के उल्लंघन पर मैरिज हॉल संचालक पर लगेगा जुर्माना
  • साउंड सिस्टम भी किया जाएगा जब्त


Ranchi Action on Playing loud Songs: रांची की सड़कों पर देर रात बारात निकालने एवं तेज आवाज में गाना बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है। बुधवार से रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर गाना या बैंड बजाने पर मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल या धर्मशाला का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं आवासीय इलाकों में निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में डीजे बजाने पर मैरिज हॉल के संचालक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। साउंड सिस्टम भी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

संबंधित खबरें

इस आदेश के मुताबिक सभी मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल एवं धर्मशाला संचालकों को नियमों की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही एक चेतावनी नोटिस भी दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि शादी एवं अन्य समारोह में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण काफी अधिक हो रहा है। अक्सर आम लोग कॉल करके इसकी सूचना दे रहे और शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

संबंधित खबरें

बुजुर्ग एवं बीमार लोगों की बिगड़ रही सेहततेज आवाज में गानों के बजने से मोहल्लों के लोगों को परेशानी होती है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को हो रही है। इनकी तबीयत तेज से बिगड़ जाती है। ऐसे में निगम प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। अधिकारी का कहना है कि सभी क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह कानून को सख्ती से लागू कराएं। इस काम में ढिलई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed