Wild Pig Attack : सिमडेगा में जंगली सुअर का खूनी तांडव, एक की मौत 9 घायल, धारा-144 लागू
झारखंड के सिमडेगा जिले में एक जंगली सुअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा अन्य नौ लोग घायल हो गए।
जंगली सुअर का हमला
सिमडेगा: झारखंड में जंगली सुअरों का आतंक जारी है। ताजा मामला सिमडेगा जिले से सामने आया है, जहां जंगली सुअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा अन्य नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना के बाद इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। यह घटना राजधानी रांची से लगभग 140 किलोमीटर दूर पिथरा पंचायत में मंगलवार की सुबह हुई थी। तब ग्रामीण होली का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे।
धारा-144 लागू
वन अधिकारी एस. एस. चौधरी ने बताया कि होली का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। बाद में अन्य तीन लोग भी घायल हुए। सिमडेगा के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) सुमंत तिर्की ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर पंचायत में धारा-144 लागू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण जंगली सुअर को ढूंढ कर भगाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। निषेधाज्ञा के आदेश के तहत पांच या उससे अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते है। इसके अलावा, ग्रामीणों से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। पिथरा में सुअर को ढूंढ कर उसे जंगल में ले जाने के लिए बुधवार की सुबह से ही वन विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
नर सुअरों का आतंक
चौधरी के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि ग्रामीणों ने जंगली सूअर को घायल कर दिया होगा जिससे आक्रामक होकर उसने लोगों पर हमला किया। उन्होंने कहा, ''यह एक नर जंगली सुअर है। आमतौर पर नर सुअरों को बहुत आक्रामक माना जाता है और वे बहुत तेज दौड़ते हैं। वन अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए नौ लोगों में से चार को रांची के ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (रिम्स) स्थानांतरित किया गया है, जबकि चार का इलाज सिमडेगा के सदर अस्पताल में चल रहा है। एक घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चौधरी ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये दिए गए हैं, जबकि घायलों को 5,000-5,000 रुपये दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited