Ranchi-Hazaribagh Highway: रांची-हजारीबाग हाईवे पर बेफिक्र होकर सफर कर सकेंगे लोग, बदलने वाली है सूरत
Ranchi-Hazaribagh Highway Repair: नए साल में सड़क मामले में रांची के लोगों की काफी परेशानी हल होने वाली है। जिले एवं शहर के अंदर के अलावा बाहरी मुख्य सड़कों को भी दुरुस्त करने की कवायद तेज हो चुकी है। ताकि लोग सुरक्षित एवं सुगम आवागमन कर सके। इसके तहत रांची-हजारीबाग हाईवे का कायाकल्प किया जाना है। इस हाईवे के सभी ब्लैक स्पॉट समाप्त कराए जाएंगे। इसके साथ ही हाईवे पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
रांची-हजारीबाग हाईवे पर दुरुस्त कर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी
मुख्य बातें
- एनएचएआई ने ब्लैक स्पॉट को किया चिह्नित
- कोठार, चुटुपाल और पटेल चौक पर सड़क की जा रही दुरुस्त
- हाईवे पर के सभी ट्रांसफॉर्मर ठीक कराकर लाइट की होगी पर्याप्त व्यवस्था
Ranchi News: रांची-हजारीबाग हाईवे पर सुरक्षित यात्रा होगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क सुरक्षा ऑडिट की कवायद तेज कर दी है। एनएचएआई ने इस हाईवे पर ब्लैक स्पॉट कोठार, चुटुपाल और पटेल चौक को चिह्नित किया है। इन जगहों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त रात में वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो, इसलिए ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। बता दें पिछले छह महीने से हाईवे पर पांच ट्रांसफॉर्मर खड़े पड़े हुए हैं। इसको लेकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बिजली विभाग से पत्राचार भी किया है।
हाईवे पर इरबा, पालू, मोरांगी, डेमोटांड और चरही में ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है। ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने के लिए पर्याप्त रोशनी,सड़क संकेत, सुरक्षा अवरोधक, पैदल यात्री गार्ड रेल, चौराहे पर स्पीड हंप, स्पीड कुशन, रेड मार्किंग आदि दुरुस्त किया जा रहा है। इतना ही नहीं अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित यात्री क्रॉसिंग सुविधाएं यानी फुट ओवरब्रिज, पैदल यात्री सब-वे बनवाया जा रहा है।
हाईवे पर पर्याप्त रोशन के लिए निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट के मुताबिक रांची-हजारीबाग हाईवे पर जितने भी टोल एरिया हैं, उन स्थलों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जानी है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को मॉडर्न बनाने के लिए जमशेदपुर की ओर जाने वाले रामपुर हाईवे चौक के पास 20 किलोमीटर तक आधुनिक संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इसका इस्तेमाल सही तरीके से होने के बाद शेष सभी जगहों पर इसे अपनाया जाएगा।
बस्ती-बसावटों के पास किए जा रहे सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार के मुताबिक हाईवे पर बस्ती एवं बसावटों के पास सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। एक महीने के अंदर तमाम सुरक्षात्मक उपाए कर लिए जाएंगे। फिर इनका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद ही परिचालन को सभी जगहों पर चालू कर दिया जाएगा। हाईवे पर के ब्लैक स्पॉट पर अधिकारी नजर बनाए रखेंगे। ताकि फिर वहां पुरानी स्थिति न हो। इसके अतिरिक्त हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा, जिससे वाहनों पर नजर रखी जा सके। किसी विपरीत स्थिति में सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा सके। बता दें रांच-हजारीबाग हाईवे काफी महत्वपूर्ण है। इस हाईवे पर हर दिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। रांची को दूसरे राज्य एवं जिलों से जोड़ने वाले हाईवे में यह एक अहम हाईवे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited