Ranchi: कोकर मार्ग पर जाम से लोगों को मिलेगी निजात, इस महीने सब्जी मार्केट में शिफ्ट की जाएगी लालपुर सब्जी मंडी
Ranchi Kokar Marg Rush: रांची की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए हर विभाग अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहा है। अब इस साल की शुरुआत में ही शहर के एक प्रमुख मार्ग को जाम से निजात मिलने की संभावना है। इसके लिए मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है। दुकानदारों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
रांची सब्जी मंडी को किया जाना है शिफ्ट
- लालपुर में 20 साल से लग रही है सब्जी मंडी
- मंडी में मांस और मछली की भी हैं दुकानें
- लॉटरी के जरिए सब्जी मार्केट की दुकानों का होगा आवंटन
मार्केट की 250 दुकानों का आवंटन किया जाना है। नगर निगम के स्तर पर इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं। दरअसल, 15 नवंबर को डिस्टिलरी सब्जी मार्केट का उद्घाटन हुआ है। यह मार्केट 5.17 करोड़ रुपए से बनाई गई है। दूसरी ओर सब्जी मंडी में दुकानदार दिनोंदिन बढ़ते गए और सड़क सिमटती चली गई। इस कारण हर आधे घंटे में सड़क पर जाम लग जाता है।
इनको प्राथमिकता पर आवंटित होंगी दुकानें
विभागीय अधिकारी के मुताबि,क जिन फुटपाथ दुकानदारों द्वारा 2016 में यहां दुकानें संचालित की जाती थीं, उनको प्राथमिकता पर मार्केट में दुकान आवंटित की जाएगी। दुकान के लिए अब तक 630 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि 2016 में फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे हुआ था, तब 335 लोगों ने अपना नाम नगर निगम में दर्ज करवाया था। निगम ने दुकान आवंटित करने के लिए 2016 के सर्वे को कट ऑफ डेट बना लिया है। ऐसे में निगम के सामने चुनौती है कि शेष दुकानदारों को किस जगह शिफ्ट किया जाए।
आवंटन की चल रही प्रक्रिया
इस बारे में रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का कहना है कि, लालपुर में सड़क जाम की समस्या बड़ी हो गई थी। लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। ऐसे में डिस्टिलरी पुल के पास सब्जी मार्केट का निर्माण करवाया गया है। मार्केट में दुकानें बनकर तैयार हैं। अब इन दुकानों को इसी महीने लॉटरी के माध्यम से पात्र दुकानदारों को आवंटित किया जाना है। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
स्कूल की छुट्टी और शाम के समय लगता है अधिक जाम
फिलहाल कोकर मार्ग पर दो समय पर भीषण जाम लगता है। ऐसा जाम की लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिलती। स्कूलों की छुट्टी होने पर और शाम 6 बजे के बाद भीषण जाम लगता है। इस जाम को हटने में घंटे भर से अधिक समय लग जाता है। जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पुलिस जवानों की तैनाती की जा चुकी है पर उससे कोई लाभ नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited