Ranchi Rail Menu: रेल यात्रियों के लिए फूड मेन्यू में शामिल खिचड़ी, जलेबी और लिट्टी चोखा भी

Ranchi Train Food: यात्रियों को सफर में स्वादिष्ट एवं क्षेत्रीय भोजन उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी ने नया मेन्यू चार्ट जारी किया है। इसके तहत अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मोटे अनाज से बने व्यंजन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इतना ही नहीं डायबिटीज मरीजों के लिए विशेष व्यंजन की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों की सेहत अच्छी होने के साथ आईआरसीटीसी के आय में भी बढ़ोतरी होगी।

ट्रेन में यात्री को दिया जा रहा खाना

मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी ने जारी किया नया मेन्यू चार्ट
  • डायबिटीज मरीजों को मिलेगा उबाला हुआ वेजिटेबल
  • दूध के साथ ओट्स, दूध के साथ कॉर्न फलेक्स

Irctc New Menu: अब ट्रेन में यात्रियों को लिट्टी-चोखा, खिचड़ी, जलेबी और बहुत कुछ खाने को मिलेगा। यात्रियों की सेहत को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी ने नया मेन्यू बनाया है। इसमें डायबिटीज मरीजों का भी ख्याल रखा गया है। इन यात्रियों को उबाला हुआ वेजिटेबल, दूध के साथ ओट्स, दूध के कॉर्न फलेक्टस एवं गेहूं के आटे के ब्रेड के साथ ऑमलेट दिया जाना है। आईआरसीटीसी के मुताबिक अब चलती ट्रेन में रात में सोते समय यात्री को गर्म दूध दिया जाएगा। 250 मिलीलीटर दूध 20 रुपए में दिया जाना है। इसे बच्चे एवं बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

आईआरसीटीसी के नए मेन्यू चार्ट के मुताबिक दही बड़ा दो पीस का 30 रुपए, आलू, प्याज, बैंगन का पकौड़ा 30 रुपए का मिलेगा। ढोकला 30 रुपए, पोहा 30 रुपए, मशाला डोसा 50 रुपए, पनीर पकौड़ा 50 रुपए, वेज बर्गर 50 रुपए, राजमा-छोला 50 रुपए, पाव-भाजी एवं वेज नूडल्स 50 रुपए, दाल-बाटी चूरमा 100 रुपए में मिलेगा।

नॉनवेज और स्वीट्स में मिलेंगे ये आइटमयात्रियों को मांसाहार में चिकन सैंडविच 50 रुपए, फिश कटलेट 100 रुपए, चिकन करी 100 रुपए, फिश करी 100 रुपए में मिलेगा। जलेबी 20 रुपए और गुलाब जामुन 20 रुपए में मिलेगा। इसके अतिरिक्त आलू चाप, वेज मेमो, चिकन मेमो, स्प्रिंग रॉल, पैस्ट्री, भेलपुरी, राइस दालमा, चिकन कटलेट आदि भी परोसे जाएंगे। मोटे अनाज के व्यंजन में रागी लड्डू, रागी कचौड़ी, रागी इडली, रागी डोसा, रागी उत्पम, रागी पराठा और रागी उपमा भी मिलेगा।

End Of Feed