Ranchi: नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर अरेस्ट, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

Ranchi News: झारखंड में लातेहार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र यादव निवासी मनिका थाना इलाके के गांव बधईवथान को बालूमाथ थाना इलाके के गांव झाबर में पुलिस टीम ने दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, इस कुख्यात नक्सली पर लेवी और रंगदारी मांगने के कई संगीन मामले दर्ज हैं। एसटीपीसी के इस एरिया कमांडर के पास से एक डायरी बरामद हुई है। अब पुलिस डायरी के आधार पर आगे की जांच करेगी।

नक्सली उपेंद्र यादव की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसडीओपी अजीत कुमार

मुख्य बातें
  • रंगदारी व लेवी वसूलने के 8 मामले दर्ज हैं कुख्यात नक्सली उपेंद्र यादव पर
  • गुप्त सूचना के बाद नक्सली को पुलिस टीम ने गांव झाबर में घेराबंदी कर दबोचा
  • पुलिस को नक्सली के पास से मिली है एक डायरी

Ranchi: झारखंड में इन दिनों नक्सलियों पर कहर बनकर टूट पड़ी पुलिस को एक और सफलता मिली है। एक के बाद एक नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी कड़ी में लातेहार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र यादव निवासी मनिका थाना इलाके के गांव बधईवथान को बालूमाथ थाना इलाके के गांव झाबर में पुलिस टीम ने दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, इस कुख्यात नक्सली पर लेवी और रंगदारी मांगने के कई संगीन मामले दर्ज हैं।

संबंधित खबरें

एसपी अंजनी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, टीएसपीसी एरिया कमांडर उपेंद्र यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बालूमाथ थाना इलाके के गांव झाबर के आसपास घूम रहा है। ये जानकारी मिलने के बाद एसपी ने पुलिस की टीम का गठन किया गया। इसके बाद गांव व आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दबिश देकर छापेमारी की गई। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के मुताबिक, पुलिस टीम की घेराबंदी देखकर नक्सली उपेंद्र यादव भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच पुलिस ने उसे भाग कर दबोच लिया। बहरहाल पुलिस इसके आपराधिक रिकॉड का पता लगाने में जुटी है। वहीं पुलिस पूछताछ कर संगठन में बाकी के साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

संबंधित खबरें

8 संगीन मामले दर्ज हैं नक्सली उपेंद्र यादव पर

संबंधित खबरें
End Of Feed