Ranchi Best Market: मकर सं​क्रांति के लिए तैयार हुआ रांची, यहां से कर सकते हैं जमकर खरीदारी, कम दाम में मिलेगा शानदार सामान

Best Market to Visit in Ranchi: रांची का बाजार अब सौंधी खूशबू से महकने लगा है। मकर संक्रांति को लेकर शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी, लेकिन लोगों ने अभी से ही खरीदारी शुरू कर दी है। कारीगर दुकानों में बैठकर तिलकुट, गजब एवं तिल के अन्य उत्पाद बना रहे हैं।

रांची दुकान में रखा तिलकुट

मुख्य बातें
  • शहर अपर बाजार से कर सकते हैं संक्रांति को लेकर खरीदारी
  • खोवा, पिस्ता, बादाम वाले तिलकुट की भी मांग
  • गया एवं नवादा जिले के कुशल कारीगर बना रहे तिलकुट

Ranchi Best Market for Makar Sankranti Shopping: नए साल की दस्तक के साथ ही रांची में मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज गया है। जगह-जगह तिलकुट, चिवड़ा, गुड़, गजक मिल रहे है। इनकी खुशबू से हर कोई दुकान की ओर खींचा आ रहा है। ठंड के मौसम में तिल काफी लाभदायक बताया जाता है, इसलिए भी लोग उसकी खूब खरीदारी करते हैं। ऐसे में आप कुछ खास जगहों से अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। अगर, आपको तिलकुट लेना है तो आप अपर बाजार जा सकते हैं। यहां की दुकान का तिलकुट बहुत प्रसिद्ध है।

यहां के तिलकुट रांची एवं झारखंड से बाहर भी भेजे जाते हैं। यहां के खोवा तिलकुट की काफी मांग है। इस बाजार में अन्य दुकानें भी है जहां खोवा के अलावा, पिस्ता, बादाम, केशर वाले तिलकुट भी बिकते हैं। बिहार के गया एवं नवादा जिले के कारीगर इनको बनाते हैं।

इन बाजारों में भी है कई दुकान

End Of Feed