Rule of House Map in Ranchi: रांची में मकान का नक्शा पास कराने के नियम में बड़ा बदलाव, अब दो बार देनी होगी जानकारी
Ranchi House Map Update: राजधानी में मकानों का नक्शा बनाकर की जा रही धांधली पर आरआरडीए ने सख्त रुख अपनाया है। धांधली रोकने के लिए अब मकान निर्माण की जानकारी दो चरणों पर आरआरडीए को देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आर्किटेक्ट या लाइेंसस टेक्निकल पर्सन की भी यह जिम्मेदारी रहेगी।
रांची में निर्माणाधीन मकान। फाइल फोटो
- मकान बनाने की जानकारी दो फेज में देनी होगी
- प्लिंथ लेवल तक काम एवं छत की ढलाई होने पर देनी होगी जानकारी
- मकान मालिक एवं एलटीपी की होगी जिम्मेदारी
आरआरडीए का कहना है कि टाउन प्लानर ने सभी एलटीपी को पत्र लिखकर यह जानकारी दे दी है। सभी एलटीपी को बताया गया है कि प्लिंथ लेवल तक निर्माण हो जाने पर उसकी जानकारी अपने पोर्टल से जमा करें, जिससे प्राधिकार के इंजीनियर स्थल की जांच कर सके। इंजीनियर स्थल निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट जमा करेंगे। इस दौरान यह देखा जाएगा की भवन का निर्माण नक्शे के अनुसार किया जा रहा है या नहीं।
पहले नहीं होता था स्थल जांचपहले नगर निगम या आरआरडीए से मकान का नक्शा पास करा लिए जाने के बाद इंजीनियर द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं किया जाता था। इस कारण से लोग मनमाना निर्माण कर लिया करते थे। इसे देखते हुए आरआरडीए ने पुराने सिस्टम को बदल दिया। पत्र में यह भी बताया गया हे कि अक्सर भवन प्लान पर आपत्ति के बाद उसे दूर किए बिना एलटीपी दोबारा नक्शा जमा कर देते हैं। इस कारण दोबारा एलटीपी के लॉगिन में फाइल वापस भेजना पड़ता है, जिससे नक्शा मंजूरी की प्रक्रिया में देरी होती है। आवेदन को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। ऐसे में प्राधिकार द्वारा आपत्ति करने पर उसे दूर करके ही दोबारा नक्शा जमा किया जाना है। अगर, ऐसा नहीं होगा तो एलटीपी ही देरी के लिए जिम्मेदार होंगे।
नक्शा मंजूरी नहीं होने से रुका है मकानों का निर्माणशहरी क्षेत्र में नगर निगम से मंजूरी 400 से अधिक मकानों का नक्शा आवेदक को नहीं मिल पा रहा है। इस कारण उनके मकान का निर्माण रुका है। बता दें सड़क चौड़ीकरण की जमीन पर बनी संरचना को पीछे करके उसका फोटो खिंचवा कर आवेदकों को जमा करना होता है। फिर मंजूर नक्शे की मूल कॉपी जारी की जाती है। हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर एक दिसंबर से नक्शा से जुड़े सभी काम बंद पड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
रांची से होकर जाएंगी 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, पहली ट्रेन को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited