Ranchi: रांची में खौफनाक मामला, नाबालिग पर फेंका खौलता तेल, ये है पूरी घटना

Ranchi: दुकान लगाने की मामूली बात को लेकर दो लोगों ने एक नाबालिग पर कड़ाही में खौल रहा तेल उड़ेल दिया। वारदात के बाद आरोपी बाप-बेटा मौके से फरार हो गए। घटना के समय नाबालिग अपनी मां के साथ पकौड़े बना रहा था। पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।

Ranchi News

रांची के उदयपुरा इलाके में मामूली विवाद को लेकर नाबालिग पर खौलता तेल उड़ेला। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आपसी विवाद के चलते एक नाबालिग पर खौलता तेल उड़ेला
  • मासूम के शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलसा
  • वारदात के बाद आरोपी बाप-बेटा मौके से हुए फरार

Ranchi: रांची के पलामू इलाके में आपसी विवाद के चलते बाप—बेटे ने एक नाबालिग पर खौलता तेल उड़ेल दिया। जिससे मासूम के शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया। घटना तहरसी थाना इलाके के उदयपुरा-2 की है। वारदात के बाद पीड़ित को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमएमसीएच के लिए ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रांची स्थित एम्स में रेफर कर दिया।

फिलहाल घायल नाबालिग का एम्स की बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनी नगर की टाउन पुलिस एम्स पहुंची व नाबालिग के पर्चा बयान लिए। इसके बाद पुलिस ने मामले को आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर तरहसी थाने में भेज दी। पुलिस के मुताबिक दुर्गा पूजा के दौरान पीड़ित ने दुकान लगाई थी। इस वजह से आरोपी प्रसाद साव से उसकी दुश्मनी हो गई। इस बीच आरोपी ने पीड़ित के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आरोपी प्रसाद साव ने नाबालिग पर कड़ाही में खौल रहा तेल उड़ेल दिया। इधर, घटना के बाद आरोपी प्रसाद साव व उसका बेटा फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

ऐेसे बिगड़ी बात पुलिस के मुताबिक थाना इलाके के उदयपुरा दो में दुर्गा पूजा के दौरान से ऋषिकेश पासवान और प्रसाद साव ने स्टॉल खोल रखा हैं। प्रसाद साव इसका विरोध कर रहा था कि ऋषिकेश पासवान मेरे पास की जगह में स्टॉल क्यों चला रहा है। घटना के समय पीड़ित नाबालिग अपनी मां के साथ स्टॉल में बेसन के पकौड़े बना रहा था। इस बीच आरोपी प्रसाद साव व उसका बेटा पीड़ित के स्टॉल पहुंचे और झगड़ा करने लगे। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी प्रसाद साव ने कड़ाही में खौल रहा तेल नाबालिग के उपर उड़ेल दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया कि घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए एमसीएच अस्पताल लेकर गए। अब पीड़ित के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने नाबालिग के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited