Ranchi Lift Accident: अब रांची में लिफ्ट हादसा, बटन दबाने के बाद जैसे ही खुला दरवाजा, युवक की हो गई मौत
Ranchi Lift Accident: मिली जानकारी के अनुसार युवक ने लिफ्ट में सवार होने के लिए जब बटन दबाया, तब लिफ्ट नहीं आई, लेकिन दरवाजा खुल गया, जिसके बाद युवक अंदर गया और सीधे चौथे फ्लोर से गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
रांची में लिफ्ट हादसा
Ranchi Lift Accident: बिल्डिगों में लगी लिफ्ट, अब मौत का घर बनती जा रही है। एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं। अभी नोएडा हादसे को लोग भूल भी नहीं पाएं हैं कि अब रांची में एक लिफ्ट हादसा हो गया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
लिफ्ट शाफ्ट में गिरकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने लिफ्ट में सवार होने के लिए जब बटन दबाया, तब लिफ्ट नहीं आई, लेकिन दरवाजा खुल गया, जिसके बाद युवक अंदर गया और सीधे लिफ्ट की शाफ्ट में गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
कहां की है घटना
घटना झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर की है। रांची पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मृत युवक का नाम शैलेश कुमार श्रीवास्तव बताया गया है। शैलेश कुमार श्रीवास्तव अनंतपुर के समृद्धि एन्क्लेव में रहते थे। शुक्रवार को वे चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जाने वाली लिफ्ट के बाहर खड़े थे। उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। लिफ्ट ऊपर आई और दरवाज़ा खुला। शैलेश लिफ्ट के अंदर गए लेकिन वहां लिफ्ट नहीं थी और वो सीधे शाफ्ट में गिर गए।
अस्पताल में मौत
गिरने की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो शैलश घायल अवस्था में दर्द से तड़पते दिखे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited