Ranchi Lift Accident: अब रांची में लिफ्ट हादसा, बटन दबाने के बाद जैसे ही खुला दरवाजा, युवक की हो गई मौत

Ranchi Lift Accident: मिली जानकारी के अनुसार युवक ने लिफ्ट में सवार होने के लिए जब बटन दबाया, तब लिफ्ट नहीं आई, लेकिन दरवाजा खुल गया, जिसके बाद युवक अंदर गया और सीधे चौथे फ्लोर से गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

रांची में लिफ्ट हादसा

Ranchi Lift Accident: बिल्डिगों में लगी लिफ्ट, अब मौत का घर बनती जा रही है। एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं। अभी नोएडा हादसे को लोग भूल भी नहीं पाएं हैं कि अब रांची में एक लिफ्ट हादसा हो गया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

लिफ्ट शाफ्ट में गिरकर मौत

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने लिफ्ट में सवार होने के लिए जब बटन दबाया, तब लिफ्ट नहीं आई, लेकिन दरवाजा खुल गया, जिसके बाद युवक अंदर गया और सीधे लिफ्ट की शाफ्ट में गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

कहां की है घटना

घटना झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर की है। रांची पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मृत युवक का नाम शैलेश कुमार श्रीवास्तव बताया गया है। शैलेश कुमार श्रीवास्तव अनंतपुर के समृद्धि एन्क्लेव में रहते थे। शुक्रवार को वे चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जाने वाली लिफ्ट के बाहर खड़े थे। उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। लिफ्ट ऊपर आई और दरवाज़ा खुला। शैलेश लिफ्ट के अंदर गए लेकिन वहां लिफ्ट नहीं थी और वो सीधे शाफ्ट में गिर गए।

End Of Feed