Ranchi News: रांची नगर निगम के जन सुविधा केंद्र पर अब नहीं लगेगी कतार, टोकन सिस्टम की हुई शुरुआत
Ranchi Municipal Corporation Service: नगर निगम लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार एवं सहज बना रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम कार्यालय में अब जन सुविधा केंद्र पर टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। इससे यहां आने वाले लोगों में धक्का-मुक्की या घंटों लाइन में लगने का झंझट खत्म हो जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने जन सुविधा केंद्र पर टोकन सिस्टम की शुरुआत की है।
रांची नगर निगम कार्यालय में खुला जन सुविधा केंद्र
- मेयर डॉ. आशा लकड़ा और नगर आयुक्त शशिरंजन ने की जन सुविधा केंद्र के टोकन सिस्टम की शुरुआत
- आवेदक काउंटर पर आवेदन और टैक्स के मद में राशि आसानी से कर पाएंगे जमा
- आवेदक अपनी बारी आने पर बड़ी सहूलियत से करा सकेंगे विभिन्न काम
टोकन व्यवस्था बहाल होने से होगी सहूलियतजन सुविधा केंद्र पर टोकन सिस्टम की शुरुआत करने के दौरान मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि, यहां टोकन सिस्टम बहाल होने के बाद आम लोगों को निगम से मिलने वाली सेवाओं का लाभ पाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अपनी बारी आने पर लोग बड़ी सहजता से जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स जमा कर पाएंगे। नगर आयुक्त शशि रंजन का कहना है कि, जन सुविधा केंद्र से संबंधित काउंटर पर टोकन सिस्टम के तहत लगी हुई डिवाइस में एक से आठ सेक्शन हैं। प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग बटन लगाए गए हैं। बटन के दबते ही डिवाइस से टोकन निकलने लगेगा। इसमें काउंटर एवं टोकन नंबर अंकित रहेगा। आवेदक का नंबर आने पर उसके नाम की घोषणा होगी और उसे काउंटर पर बुलाया जाएगा। आवेदक का टोकन नंबर एलईडी पर भी दिखेगा।
संबंधित खबरें
हर काम के लिए अलग टोकनजन सुविधा केंद्र में लगी डिवाइस में अलग-अलग काम के लिए अलग टोकन है। इसके तहत टोकन नंबर एस वन में यूजर चार्ज, एस दो में जन्म और मृत्यु निबंधन, एस तीन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन डे एनयूएलएम, एस चार में सामान्य पत्र प्राप्ति, एस पांच में वाटर टैंकर बुकिंग, एस छह में होल्डिंग टैक्स, म्यूनिसिपल लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज और एस सात में कैश काउंटर को भी जोड़ा गया है।
चार महीने से चल रही थी तैयारीनगर निगम के जन सुविधा केंद्र पर टोकन सिस्टम बहाल करने की तैयारी चार महीने चल रही थी। इसे पूरी तरह सक्रिय करने के लिए एजेंसी का चयन किया गया। टेंडर निकालकर एजेंसी चयनित करने के बाद जन सुविधा केंद्र पर सिस्टम स्थापित किया गया और इसके संचालन की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी गई। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इस केंद्र पर बहुत जल्द अन्य कई डिजिटल सेवाएं शुरू करने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited