Ranchi New Year Guideline: न्यू ईयर को लेकर राजधानी में बढ़ी सख्ती, 31 दिसंबर से इस दिन तक तेज बाइक और कार चलाई तो रद्द होगा लाइसेंस

Ranchi Traffic Guideline: नए साल पर जश्न के माहौल पर नियमों की अनदेखी करने वालों पर राजधानी में कड़ी कार्रवाई होगी। जोश में यातायात नियम तोड़ने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी हो गया है। दरअसल, हर साल नए साल पर युवाओं द्वारा वाहनों से हुड़दंग मचाया जाता है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। इसके साथ ही कई दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे रोकने के उद्देश्य से इस बार यातायात नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जारी किया है आदेश (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से जारी की गाइडलाइन
  • 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी पर्यटन स्थलों पर रहेगी सख्त निगरानी
  • दो दर्जन से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए तैनात


Ranchi News: रांची में नए साल पर हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी पर्यटन स्थलों पर सख्त निगरानी की जाए। इस काम के लिए 26 जगहों पर मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने नए साल पर सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से पहली बार हाईवे पर मजिस्ट्रेट तैनात किया है।

पिठोरिया-पतरातू घाटी, रिंग रोड और रांची-टाटा रोड पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बस तेज रफ्तार कार एवं बाइक सवारों को पकड़ेंगे और उनका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करेंगे। अगर, कोई वाहन चालक नशे में पकड़ा जाएगा तो वाहन जब्त किया जाएगा।

पिकनिक के दौरान कोविड गाइडलाइन का भी करें पालन

End Of Feed