Ranchi Parking Rules: नए साल पर रांची घूमने वाले ध्यान दें, पार्किंग में ज्यादा पैसे मांगने पर यहां करें कॉल
Ranchi municipal corporation Order: रांची में अब लोगों से मनमानी पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। ऐसा करने वाले ठेकेदार पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वाहन चालक भी अतिरिक्त शुल्क लिए जाने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। शहर में काफी समय से मनमानी पार्किंग शुल्क का विवाद गहराया हुआ था। इस पर अब नगर निगम ने सख्ती का रुख अख्तियार किया है।
रांची पार्किंग जोन में चालक कर सकते है अपनी गाड़ियां खड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- अवैध पार्किंग वसूली की शिकायत के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी
- 7004582752, 0651-2200011 और 9431104429 इन नंबरों करें कॉल
- शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारी करेंगे पार्किंग स्थल का निरीक्षण व जांच
इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारी द्वारा उक्त पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में अवैध वसूली का आरोप सही पाए जाने पर पार्किंग स्थल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। नगर निगम ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वे हैं-7004582752, 0651-2200011 और 9431104429
दोगुना वसूल रहे शुल्क
फिलहाल शहर में ठेकेदारों द्वारा वाहन पार्किंग का शुल्क निगम द्वारा तय शुल्क से दोगुना से लेकर छह गुना तक अधिक वसूला जा रहा है। निगम ने तय किया है कि 3 घंटा कार पार्क होने पर 20 रुपए शुल्क लिया जाएगा। वहीं, ठेकेदार द्वारा प्रति घंटा कार पार्किंग के लिए वाहन मालिक से 30 रुपए लिए जा रहे हैं। बाइक और स्कूटी के लिए 5 रुपए शुल्क तय है, जिसकी जगह 10 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इस बारे में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का कहना है कि लगातार शहर वासियों की इस मुद्दे पर शिकायत आ रही थी। ऐसे में सख्त कदम उठाने जरूरी हो गए हैं। निगम से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है।
रांची में इन जगहों पर है पार्किंग स्थलरिलायंस फ्रेश के सामने बहुबाजार पार्किंग स्टैंड, यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग, रांची पहाड़ी के पास, कांके रोड के सामने प्रेमसंस मोटर, कांके रोड के सामने बिग बाजार, रंगरेज गली, पेंटालूंस मॉल, डंगरा टोली चौक के पास, हरिओम टावर के सामने, कांके रोड पर रिलायंस मार्ट के पास, सेवा सदन के सामने, सिद्दू कान्हू पार्क के सामने पार्किंग स्थल बने हैं। इसी के साथ अंजुमन प्लाजा के विपरीत, कचहरी चौक, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के बाहर, टैक्सी स्टैंड पर हनुमान मंदिर के पास, मेन रोड पर बिग बाजार के सामने, वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटो मोबाइल तक सैन्को के पास से एसी मार्केट के गेट तक, विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक, एमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक, हीरो शोरूम से वी मार्ट तक, गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक पार्किंग स्थल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited