Ranchi: पटाखे का GST बिल मांगने पर कर्नल पर जानलेवा हमला, बेटे की भी बुरी तरह पिटाई

Ranchi News: रांची में पटाखे का जीएसटी बिल मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया। कर्नल एमके सिंह अपने बेटे के साथ कांके रोड स्थित पटाखे की दुकान से पटाखा खरीदने पहुंचे थे। आरोप है कि, उन्होंने दुकानदार विमल से जब जीएसटी बिल मांगा तो दुकानदार के इशारे पर बिना कुछ कहे करीब 20 लोगों ने कर्नल और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।

गोंदा पुलिस थाना (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • रांची में पटाखे का जीएसटी बिल मांगना पड़ा भारी
  • कर्नल और उसके बेटे पर जानलेवा हमला
  • मॉब लिंचिंग के प्रयास का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दुकानदार के इशारे पर कर्नल और उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, कर्नल एमके सिंह अपने बेटे ईशान सिंह के संग कांके रोड स्थित पटाखे की दुकान से पटाखा खरीदने पहुंचे थे। आरोप है कि, जब उन्होंने दुकानदार विमल से जीएसटी बिल की मांग तो उसके इशारे पर करीब 15-20 लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। आरोप है कि, लाठी-डंडे और रॉड से उन पर हमला किया गया। जिससे पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई है।

कर्नल ने आरोप लगाया कि, यह बहुत दुख की बात है कि, जीएसटी बिल मांगने पर मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई। कर्नल के बेटे ईशान सिंह के बयान पर गोंदा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

दुकानदार के भाई ने माफी मांगी, केस वापस लेने के लिए कहा

End Of Feed