Ranchi IRCTC: इस सर्दी रांची से राजस्थान की सैर करने का मौका, केवल खर्च करने होंगे इतने रुपए

Ranchi To Rajasthan Tour: आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए रांची से राजस्थान टूर का स्पेशल पैकेज लेकर आया है। यह टूर सात रात और आठ दिन होगा। इसमें रहने, नाश्ते और रात के खाने का प्रबंध आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा। इस टूर की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होने वाली है। इस टूर पैकेज में जयपुर समेत राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर यात्रियों को सैर कराई जाएगी।

रांची से राजस्थान की सैर के लिए आईआरसीटीसी का स्पशेल हवाई टूर प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और पुष्कर घूमने का मौका
  • सात रात, आठ दिन का है स्पेशल टूर पैकेज
  • नाश्ता, रात के खाने की व्यवस्था और ठहरने का इंतजाम करेगा आईआरसीटीसी

Ranchi News: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी यात्रियों राजस्थान को अलग-अलग शहरों में घूमने का अवसर दे रहा है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ‘पधारो राजस्थान एयर पैकेज एक्स. रांची ’ है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होने जा रही है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को रांची एयरपोर्ट से सीधे जयपुर लाया जाएगा। उसके बाद यात्रियों को एक दिन जयपुर में रातभर रोका जाएगा। 7 रातों और 8 दिन के इस स्पेशल टूर पैकेज के तहत यात्रियों को जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का अवसर मिल सकेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, जयपुर पहुंचने के दूसरे दिन यात्रियों को जयपुर में मौजूद अलग-अलग फोर्ट में घूमने का अवसर मिलेगा। तीसरे दिन यात्रियों को सड़क के रास्ते होते हुए पुष्कर ले जाया जाएगा। पुष्कर में यात्रियों को ब्रह्मा मंदिर घूमने का अवसर मिलेगा। मंदिर के बाद यात्रियों को रात में पुष्कर में एक रात होटल में ठहराया जाएगा। टूर के चौथे दिन यात्रियों को पुष्कर से उदयपुर ले जाया जाएगा। पांचवें दिन यात्रियों को उदयपुर से जोधपुर जाना होगा। छठे दिन यात्रियों को जोधपुर से जैसलमेर, फिर अगले दिन जोधपुर से रांची वापस लाया जाएगा।

संबंधित खबरें

बुकिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

संबंधित खबरें
End Of Feed