Ranchi News: विवाहित बेटी की पिता ने बैंड बाजे के साथ निकाली बारात, जानें ससुराल से क्यों लाए वापस

married daughter's baraat - झारखंड के रांची में ससुराल की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिए एक पिता ने अपनी विवाहित बेटी की बारात निकालकर उसे वापस घर ले आए। रिश्ता तोड़ने के इस अनोखे अंदाज की देशभर में चर्चा चल रही है।

married daughter's Baraat

विवाहित बेटी की बारात

रांची: हर पिता अपनी बेटी को अरमानों के साथ ससुराल के लिए विदा करता है। वो अपनी हैसियत के अनुसार खर्च कर बेटी को होनहार लड़के के साथ ब्याहता है। इसके बावजूद कहीं-कहीं बेटियों को शोषित और प्रताड़ित किया जाता है। कहीं दहेज के लिए तो कहीं पति के दूसरी महिलाओं से संबंध होने से उपजे विवाद के बाद। ये दंश हमेशा बेटियों के हिस्से ही आता है। लेकिन, रांजी में एक पिता ने अपनी प्रताड़ित बेटी को निराश नहीं होने दिया। इस पिता ने जो मिसाल पेश की है, उस पर हर भारतीय को गर्व होगा। ससुराल में प्रताड़ित बेटी को जब पिता बाकायदा बैंड-बाजे के साथ वापस घर लेकर आए तो पूरा तथाकथित समाज देखता रह गया।

अक्सर हमारे सामाजिक दायरे में देखा गया कि बेटियों को ससुराल में कितनी ही परेशानी क्यों न हों, लेकिन माता-पिता अकसर बेटी को ही सबर और बर्दाश्त करने के लिए दबाव बनाते हैं। वहीं, इस पिता ने ससुराल में बेटी के साथ हो रहे अन्नाय को उसकी मजबूती बना दी और बाकायदा बारात निकाल कर बेटी को वापस घर ले आए।

पिता ने कही दिल छूने वाली बातमामला, झारखंड के रांची का है। जहां, 15 अक्टूबर को विवाहित बेटी की निकाली गई बारात का वीडियो सोमवार को एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया। और लिखा, “बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं।”

बिजली सहायक अभियंता है दामाद

रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली निवासी पिता प्रेम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने 28 अप्रैल 2022 को बड़े अरमानों और धूम-धड़ाके के साथ बेटी साक्षी गुप्ता की शादी रांची के सर्वेश्वरी नगर के रहने वाले सचिन कुमार नामक युवक से की। दामाद झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है।

बैंड बाजे के साथ निकली बारात

पिता का आरोप है कि शादी के बाद बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। अक्सर, पति उसे घर से बाहर निकाल देता था। ये सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा। बाद में बेटी साक्षी को पता चला कि जिस शख्स के साथ उसकी शादी हुई है, उसकी पहले से दो शादियां हो रखी हैं। जब यह बात मायके वालों को पता चली तो पिता ने ससुराल से बाकायदा बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली और बेटी को वापस मायके लेकर आ गए।

पिता प्रेम गुप्ता ने कहा कि बेटी के शोषण प्रताड़ना से मुक्त होने की खुशी में उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया। वहीं, साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल कर दिया है। हालांकि, लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited