Ranchi Road Accident: रांची में 14 साल के छात्र की ट्रक ने ले ली जान, हेलमेट नहीं पहनने से गई जान

Ranchi Police:रांची में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेज रफ्तार और ओवरटेक के चक्कर में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला एनएच-20 का है। यहां एक सड़क हादसे में 14 साल के छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ranchi road accident

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एनएच-20 पर रांची-टाटा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में छात्र की गई जान
  • ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप में रहने वाला था आकाश कुमार
  • नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था आकाश

Ranchi News: राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटुप इलाके में रहने वाले 14 साल के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बाइक सवार आकाश कुमार एनएच-20 पर रांची-टाटा मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में छात्र बाइक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक समेत गिर गया। इसके बाद आकाश ट्रक के पहिए के नीचे आ गया।

उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था, इस वजह से सिर ट्रक के पहिए से कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, छात्र अगर हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच जाती। ट्रक के पहिए के नीचे उसका सिर दबने से ही मौत हुई है। शरीर के बाकी हिस्से सुरक्षित रह गए थे। मृत किशोर की पहचान किशोर कुमार महतो के बेटे आकाश के रूप में हुई है।

नौवीं क्लास में पढ़ता था आकाशदुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, किशोर अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल फीस लाने के लिए मेसरा से अपने घर हुटुप जा रहा था। इसी दौरान वह एनएच-20 पर टोयटा शोरूम विकास के पास एक ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिससे वह बाइक समेत ट्रक की चपेट में आ गया। परिवार वालों ने बताया कि, आकाश अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था। वह प्रेमचंद उच्च विद्यालय मेसरा में नौवीं क्लास का छात्र था।

पुलिस ने कराया शव का पंचनामादुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मेसरा थाना पुलिस को कॉल करके सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से स्कूल में शोक का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य यूपी सिंह, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार, समाजसेवी राधाचरण सिंह, तुलसी महतो, आर्यन कुमार आदि ने छात्र की मौत पर दुख जताया है। वहीं, सहपाठियों ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके आकाश की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited