Murder in Ranchi: रांची में जमीन के पैसों के लिए पार्टनर की कर दी हत्या, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Ranchi Police : राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हत्या जैसी संगीन वारदात आए दिन अंजाम दी जा रही है। अब जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई है। हत्या की वजह से शहर में दहशत का माहौल बन गया है। घटना पिठोरिया थाना क्षेत्र की है।

रांची में 9 एकड़ जमीन के पैसों को लेकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 50 वर्षीय आजाद हुसैन को चाकू घोंप कर मार डाला
  • हत्या का आरोप ओयना गांव निवासी आबाद अंसारी पर
  • कांके थाना क्षेत्र के पतरा टोली का रहने वाला था आजाद हुसैन

Crime in Ranchi: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में 50 साल के जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई है। आरोपी ने आजाद हुसैन की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। कांके थाना क्षेत्र के पतरा टोली में रहने वाले आजाद हुसैन की हत्या का आरोप ओयना गांव निवासी आबाद अंसारी पर लगा है। आजाद की हत्या को लेकर भाई मो. इमरान ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें मो. इमरान ने बताया है कि, जिस वक्त उनके भाई की हत्या हुई, तब वह घटनास्थल पर ही मौजूद थे।

संबंधित खबरें

उनके साथ एक रिश्तेदार और तीन अन्य लोग कार में बैठे हुए थे। वहीं, आजाद ओयना स्थित अपनी जमीन की बाउंड्री करवा रहा था। इस बीच वहां आबाद अंसारी काले रंग की कार से पहुंचा और कार से उतरने के साथ ही पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

संबंधित खबरें

घायल अवस्था में आजाद को ले जाया गया था अस्पतालचाकू लगने के बाद जमीन पर पड़े घायल आजाद हुसैन को तत्काल उनका भाई इमरान अस्पताल लेकर पहुंचा। इसके बाद पिठोरिया पुलिस को हमले की सूचना दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आजाद के दम तोड़ने पर पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दे रहे थे। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को हत्यारे की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि, एक विशेष टीम अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई है। उक्त टीम ने छापेमारी भी शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed