Ranchi Rail News: राहत भरी खबर! 13 जनवरी को रांची होकर चलेगी शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

Ranchi Rail News: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। 13 जनवरी को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने इसकी सूचना यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी उपलब्ध करा दी है।

ranchi station ani

रांची स्टेशन से होकर गुजरेगी शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 13 जनवरी को ट्रेन नंबर 08863 शालीमार से शाम 6:30 बजे होगी रवाना
  • रात 8:30 बजे टाटा नगर पहुंचेगी ट्रेन
  • सुबह 3:40 बजे रांची पहुंच जाएगी ट्रेन

Ranchi News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शालीमार-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ट्रेन नंबर 08863 शालीमार-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रांची होकर चलेगी। यह ट्रेन 13 जनवरी को उक्त रूट से परिचालित होनी है। ट्रेन शाम 6:30 बजे शालीमार से रवाना होगी। रात 8:30 बजे ट्रेन टाटा नगर पहुंचेगी।

रात 8:08 बजे ट्रेन मुरी, अगली सुबह 3:40 बजे रांची ट्रेन पहुंच जाएगी। हटिया सुबह 4:20 बजे, राउरकेला सुबह 7:40 बजे, झारसुगुड़ा सुबह 9:45 बजे, संबलपुर सुबह 10:45 बजे, शाम 5.10 बजे रायगड़ा, अल सुबह 3:45 बजे विजयवाड़ा, काठपाड़ी दोपहर 3:15 बजे, शाम 5 बजे ट्रेन जोलारेट पहुंची। फिर 15 जनवरी को रात 8 बजे सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पहुंच जाएगी।

मंगलवार को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 7 घंटे देर से खुलेगी

मंगलवार को ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया-पुरी) सुबह 9:30 बजे की जगह शाम 4:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 7 घंटे 15 मिनट की देरी से खुलेगी। भुवनेश्वर से यह ट्रेन खुलनी है। लिंक रेक की देरी की वजह से ट्रेन परिचालन के समय में अहम बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से जुड़ी भी जानकारी संबंधित स्टेशनों को दे दी गई है। ट्रेनों के यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर मैसेज भेजकर सूचना दे दी गई है। ताकि उन्हें सफर में कोई परेशानी नहीं हो।

कोहरे के कारण भी देर चल रहीं ट्रेनें

घना कोहरा होने के कारण भी ट्रेनें देर से चल रहीं हैं। वहीं, कई के फेरे कम किए गए हैं तो कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे पिछले 25 दिनों से ट्रेनों के परिचालन में एहतियात बरत रहा है। घना कोहरा छाने से ट्रेनें घंटों देर से पहुंच रहीं हैं। ट्रेन नंबर 18109 टाटा नगर-ईटवरी एक्सप्रेस के परिचालन का समय बदलकर परिचालित की गई। यह ट्रेन मंगलवार की सुबह 11 बजे रवाना हुई है। जबकि इस ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 9.10 बजे है। ट्रेन नंबर 08011 भांजापुर-पुरी स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से 25 फरवरी तक भांजापुर से शनिवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08012 पुरी-भांजापुर स्पेशल ट्रेन पुरी से 29 जनवरी से 26 फरवरी तक रविवार और शुक्रवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited