Ranchi Rail News: राहत भरी खबर! 13 जनवरी को रांची होकर चलेगी शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

Ranchi Rail News: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। 13 जनवरी को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने इसकी सूचना यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी उपलब्ध करा दी है।

रांची स्टेशन से होकर गुजरेगी शालीमार-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • 13 जनवरी को ट्रेन नंबर 08863 शालीमार से शाम 6:30 बजे होगी रवाना
  • रात 8:30 बजे टाटा नगर पहुंचेगी ट्रेन
  • सुबह 3:40 बजे रांची पहुंच जाएगी ट्रेन


Ranchi News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शालीमार-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ट्रेन नंबर 08863 शालीमार-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रांची होकर चलेगी। यह ट्रेन 13 जनवरी को उक्त रूट से परिचालित होनी है। ट्रेन शाम 6:30 बजे शालीमार से रवाना होगी। रात 8:30 बजे ट्रेन टाटा नगर पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

रात 8:08 बजे ट्रेन मुरी, अगली सुबह 3:40 बजे रांची ट्रेन पहुंच जाएगी। हटिया सुबह 4:20 बजे, राउरकेला सुबह 7:40 बजे, झारसुगुड़ा सुबह 9:45 बजे, संबलपुर सुबह 10:45 बजे, शाम 5.10 बजे रायगड़ा, अल सुबह 3:45 बजे विजयवाड़ा, काठपाड़ी दोपहर 3:15 बजे, शाम 5 बजे ट्रेन जोलारेट पहुंची। फिर 15 जनवरी को रात 8 बजे सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें

मंगलवार को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 7 घंटे देर से खुलेगी

संबंधित खबरें
End Of Feed