Ranchi Rail Update: रांची रूट की कई ट्रेनें 20 दिसंबर को रहेंगी रद्द, कुछ बदले मार्ग से चलेंगी

Ranchi Train Cancelled: रांची रेल खंड पर इस हफ्ते कई ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। निर्माण कार्यों की वजह से ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

रांची रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन हुई रद्द (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • आद्रा-मेदिनीपुर रेल खंड पर हाईट सब-वे बनने के कारण ट्रेनें रद्द की गईं
  • ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द
  • ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा

Ranchi News: रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 20 दिसंबर को नहीं चलेगी। रांची रेल मंडल से ही चलने वाली हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का भी इस दिन परिचालन नहीं होगा। दरअसल, आद्रा मंडल अंतर्गत आद्रा-मेदिनीपुर रेल खंड पर मानव सहित समपार फाटक पर नॉर्मल हाईट सब-वे बनाया जा रहा है। इस कारण से ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। रांची रेल मंडल द्वारा ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दे दी गई है।

संबंधित खबरें

रेल अधिकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को खड़गपुर से ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह हटिया से ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा-महुदा- आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर रूट पर परिचालित की जानी है।

संबंधित खबरें

इस रूट पर चलेगी हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेनट्रेन नंबर 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल–पुरुलिया-कोटशिला पर चलनी है। बता दें, इसके अतिरिक्त रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रांची से होकर चलने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार रूट पर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed