Ranchi Rail Update: रांची रूट की कई ट्रेनें 20 दिसंबर को रहेंगी रद्द, कुछ बदले मार्ग से चलेंगी
Ranchi Train Cancelled: रांची रेल खंड पर इस हफ्ते कई ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। निर्माण कार्यों की वजह से ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
रांची रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन हुई रद्द (फाइल फोटो)
- आद्रा-मेदिनीपुर रेल खंड पर हाईट सब-वे बनने के कारण ट्रेनें रद्द की गईं
- ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द
- ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा
रेल अधिकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को खड़गपुर से ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह हटिया से ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा-महुदा- आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर रूट पर परिचालित की जानी है।
इस रूट पर चलेगी हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेनट्रेन नंबर 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल–पुरुलिया-कोटशिला पर चलनी है। बता दें, इसके अतिरिक्त रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रांची से होकर चलने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार रूट पर होगा।
नई दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन का बदला रूटनई दिल्ली से रवाना होने वाली 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 17 दिसंबर एवं 24 दिसंबर को चुनार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची से होकर चलेगी। 21 दिसंबर को रांची से चलने वाली 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार होकर परिचालित की जाएगी। 22 दिसंबर को नई दिल्ली से चलने वाली 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते चलेगी।
रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस बदले रूट से चल रहीरांची/संबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18611/18311 रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 27 दिसंबर तक मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन रूट पर चलेगी। इसी तरह 27 दिसंबर तक बनारस से चलने वाली ट्रेन नंबर 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन-गया-नेसुबो गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी होकर चलेगी। 19 और 26 दिसंबर को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा होकर परिचालित होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited