Ranchi Rail Update: एक फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, इन रूटों के यात्री होंगे प्रभावित

दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। इस जोन की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। रविवार से ज्यादातर ट्रेनें 1 फरवरी तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया है। ट्रेनें अप और डाउन दोनों में रद्द रहेंगी। इसको लेकर सभी संबंधित स्टेशनों और यात्रियों को सूचना दे दी गई है।

लाइन पर चल रही ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 1 फरवरी तक रद्द रहेगी ट्रेन नंबर 08659/08658
  • ट्रेन नंबर 03594/03593 भी नहीं चलेगी
  • गाड़ी संख्या 08644/08643 भी उक्त तिथि तक नहीं होगी परिचालित


South Eastern Train Cancelled: रांची रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं हैं। आद्रा स्टेशन पर रेलवे के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक रविवार को ट्रेन नंबर 08657 आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द है। ट्रेन नंबर 08659/08658 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल ट्रेन रविवार से 1 फरवरी तक रद्द है। ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी तक नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन भी 1 फरवरी तक रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें

इसी तरह ट्रेन नंबर 08661/08660 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल रविवार से 1 फरवरी तक स्थगित है। ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटा नगर मेमू स्पेशल ट्रेन रविवार को स्थगित है। ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बीरभूम मेमू स्पेशल ट्रेन रविवार से 1 फरवरी तक स्थगित की गई है। ट्रेन नंबर 18027/18028 खगड़पुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस भी एक फरवरी तक नहीं चलेगी।

संबंधित खबरें

आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी भी रद्दट्रेन नंबर 03593 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल ट्रेन रविवार से 1 फरवरी तक नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक परिचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन नंबर 03598/03597 रांची-आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक नहीं परिचालित होगी। ट्रेन नंबर 08653/08654 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक नहीं चलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed