Ranchi Road Reconstruction: रांची में इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, 33.59 करोड़ से इतने माह में होगी तैयार

Ranchi Road Widening: रांची में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग पुरानी सड़कों को भी चौड़ा कर रहा है, ताकि जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाए। इसी दिशा में अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ी करने का निर्णय लिया गया है।

रांची में अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क का होना है चौड़ीकरण

मुख्य बातें
  • सड़क चौड़ीकरण के लिए 27 जनवरी तक फाइल करना है टेंडर
  • 30 जनवरी को खोला जाएगा टेंडर
  • 12 महीने में कंपनी को काम करना होगा पूरा

Ranchi News: राजधानी में इस साल कई सड़कों का निर्माण होना है। वहीं, पुरानी कुछ सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग ने तय किया है कि, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ी की जाएगी। विभाग ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। टेंडर फाइल करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। 30 जनवरी को टेंडर खोला जाएगा। यह सड़क 33.59 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ी की जाएगी। सड़क की लंबाई 5.300 किलोमीटर है। यह काम चयनित कंपनी को 12 महीने में पूरा करना है।

संबंधित खबरें

सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन लेने पर अधिक राशि खर्च की जानी है। पथ निर्माण विभाग ने अब तक 64 करोड़ रुपए भू-अर्जन के लिए दिया है। जबकि भू-अर्जन में अनुमानित खर्च 100 करोड़ रुपए है।

संबंधित खबरें

अरगोड़ा चौक से आगे हटानी पड़ेगी पक्की संरचनादरअसल, अरगोड़ा चौक के आगे काफी पक्की संरचना है। इसे हटाने के लिए भी पैसे खर्च करने होंगे। इस दिशा में भी जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने तक भू-अर्जन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed