Encroachment Free Ranchi: रांची की सड़कें अब होंगी अतिक्रमण मुक्त, अवैध पार्किंग पर गाड़ी होगी जब्त

Ranchi Municipal Corporation: राजधानी में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन आए दिन अतिक्रमण से निपटने को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है। अब निगम ने तय किया है कि, नो वेडिंग जोन में दुकान और नो पार्किंग में गाड़ियां मिलीं तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

अधिकारियों के साथ बैठक करते नगर आयुक्त शशि रंजन

मुख्य बातें
  • रांची टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
  • नगर आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • शहर की सभी सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए 14 वेंडिंग जोन बनाने पर हुई चर्चा


Ranchi News: रांची शहर को जाम मुक्त बनाने को लेकर नए निर्णय हुए हैं। इसमें निर्धारित किया गया है कि, अब नो वेंडिंग जोन में दुकानें और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के मालिक पर जुर्माना नहीं, बल्कि सीधा वाहन और दुकान जब्त कर ली जाए। इसको लेकर नगर आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में रांची टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें विचार-विमर्श हुआ की शहर की सभी सड़कों को जाम मुक्त बनाना है। इसके साथ ही फुटपाथी दुकानदारों को अलग-अलग जोन में 14 वेंडिंग जोन बनाकर बसाया जाएगा।

संबंधित खबरें

नगर आयुक्त ने कहा है कि, वेंडिंग कमेटी के सभी सदस्यों की जिम्मेवारी है कि, वेंडरों के लिए अहम सुझाव को निगम के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे सभी वेंडरों को व्यवस्थित किया जा सके। ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम का कहना है कि, सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

संबंधित खबरें

जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर लग सकता है नाइट मार्केट

संबंधित खबरें
End Of Feed