Ranchi school opening: रांची में बच्चों के स्कूल इस दिन से खुल रहे, जानें क्या रखना होगा ख्याल

Ranchi School Holiday Update: राजधानी के जूनियर क्लास के बच्चों के स्कूल अब अगले हफ्ते से खुलेंगे। विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूल बंद हैं। सरकारी एवं निजी स्कूलों में सीनियर क्लास की कक्षाएं चल रहीं हैं, क्योंकि उनकी परीक्षाएं भी होनी है। विभाग ने यह भी कहा कि आगे के मौसम के आधार पर स्कूल खुलने का अंतिम निर्णय होगा।

रांची स्कूल में बच्चे पढ़ रहे। (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 8 जनवरी तक पहले घोषित हुई थी छुट्टी
  • अत्यधिक ठंड बरकरार रहने के कारण 14 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी
  • छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों के शिक्षकों का स्कूल में रहना अनिवार्य


Ranchi News: रांची में अब 16 जनवरी से क्लास केजी से पांच तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दे रखा है। 15 जनवरी को रविवार है, इसलिए 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। यह आदेश सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक स्कूलों के लिए लागू होंगे। इससे पहले विभाग ने इन सभी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिस वजह से छुट्टी 8 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी की गई।

विभागीय आदेश के मुताबिक छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों के सभी शिक्षक स्कूल आएंगे। वे स्कूल से जुड़े सभी दस्तावेज अपडेट करेंगे। ऑनलाइन डाटा एंट्री करेंगे। इतना ही नहीं छुट्टी की इस अवधि का सरकारी स्कूल के क्लास एक से पांच तक के बच्चों को मिड डे मील भी दिया जाएगा। बता दें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बच्चों को मिड डे मील देना अनिवार्य है।

रांची में गुरुवार से बढ़ेगा तापमान

End Of Feed