Ranchi Smart Meter: रांची में नए साल से एप से रिचार्ज होगा बिजली कनेक्शन, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा

Ranchi Smart Electricity News : नए साल में रांची के लोगों को नई व्यवस्था के तहत बिजली मिलेगी । अन्य राज्यों की तरह रांची में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे । इसके लिए जेबीवीएनएल के एप भी लांच करेगी । इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

रांची में उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाना है स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • स्मार्ट प्रीपेड मीटर की व्यवस्था जनवरी के अंत तक होगी शुरू
  • एक हजार घरों में लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर
  • जल्द ही एप लांच करेगी जेबीवीएनएल

Ranchi News: जनवरी के अंत तक राजधानी में स्मार्ट प्रीपेट मीटर की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं। पहले चरण में एक हजार घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। बहुत जल्द जेबीवीएनएल द्वारा एक एप लांच किया जाएगा। इस एप के लांच होने पर उपभोक्ता इसके माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। विभागीय अधिकारी के मुताबिक, रांची में 3.5 लाख उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को विभाग डेढ़ साल में पूरा करने का दावा कर रहा है।

संबंधित खबरें

बता दें एक हजार घरों में पहले ही प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके है। अगले चरण में 10 हजार मीटर लगाए जाने हैं। इस चरण में रांची सेंट्रल, कोकर, डोरंडा, पूर्वी रांची, पश्चिमी रांची, न्यूज कैपिटल इलाके में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं।

संबंधित खबरें

जिनके पास स्मार्टफोन नहीं, उनके लिए विकल्पविभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, उनके लिए विभाग टोल फ्री नंबर जारी करेगा। उपभोक्ता उस टोल फ्री नंबर पर बिजली बिल संबंधित लाभ के लिए कॉल कर सकेंगे। दूसरी ओर एप में उपभोक्ता को कम से कम 100 रुपए बैलेंस रखना होगा। नई व्यवस्था के कारण ऊर्जा मित्रों की लापरवाही पर भी लगाम लगेगी। जबकि विभाग को काफी फायदा होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed